scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतबाइडन का युद्धों की जगह कूटनीति की बात केवल कागज पर अच्छी है, US का फोकस अब एक अलग दुश्मन पर है

बाइडन का युद्धों की जगह कूटनीति की बात केवल कागज पर अच्छी है, US का फोकस अब एक अलग दुश्मन पर है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ‘अमेरिका इज बैक’ भाषण अंतहीन युद्धों के युग को अंतहीन कूटनीति के साथ बदलने का वादा कागज पर अच्छा है. लेकिन अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी एक अलग दुश्मन और भूगोल पर वाशिंगटन के पुनर्विचार के साथ मेल खाती है. एक स्थानीयकृत व्यस्तता को एक वैश्वीकृत नए शीत युद्ध द्वारा बदला जा रहा है.

share & View comments