अमेरिकी सैनिक हमेशा के लिए अफगानिस्तान में नहीं रह सकते थे, लेकिन राष्ट्रपति बाडन का यह तर्क कि पीछे हटने का कभी अच्छा समय नहीं होता, दोषपूर्ण है- शर्मनाक तरीके से निकलना इसे बदतर बना गया है. वाशिंगटन ने एक आपदा पैदा कर दी है और जैसा कि बाइडन का मानना है कि इस फैसले की जिम्मेदारी लेने से नहीं हटेंगे, वह इस आपदा के चेहरा होंगे.
होम50 शब्दों में मतअमेरिकी सैनिकों की वापसी के बारे में बाइडन की दलील गड़बड़ है, वह इस आपदा के चेहरा होंगे
