विधानसभा उपचुनाव के बाद अब कोलकाता नगर निकाय चुनाव में भाजपा के बुरी तरह हार और विधायकों के पार्टी छोड़ना दिखाता है कि बंगाल में भगवा रंग फीका पड़ने लगा है. एक बार को लगता है कि बीजेपी भी कांग्रेस की तरह समझ नहीं पा रही है कि इस सशक्त विरोधी का मुकाबला कैसे किया जाए. लेकिन ममता बनर्जी इतनी चतुर हैं कि वो बंगाल में बीजेपी को दोबारा पैर नहीं जमाने देंगी.
बंगाल में भगवा रंग फीका पड़ रहा, कांग्रेस की तरह ही BJP को भी कुछ समझ नहीं आ रहा
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
