scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतडूबने वाला बार्ज ONGC की असंवेदनशीलता की तरफ इशारा करता है. तेजी से जांच की जरूरत

डूबने वाला बार्ज ONGC की असंवेदनशीलता की तरफ इशारा करता है. तेजी से जांच की जरूरत

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

चक्रवात की चेतावनियों की अनदेखी और हवा निकली हुई लाइफ राफ्ट की वजह से 49 लोगों की पश्चिमी तट पर मौत हो गई. ओएनजीसी, एक महारत्न और भारत की शीर्ष ऊर्जा कंपनी, असंवेदशीलता और अनदेखी की दोषी प्रतीत होती है. इसके अलावा यह नेशनल शिपिंग रेग्युलेटर की अक्षमता को भी दिखाती है. इस मामले की तेजी से जांच की जरूरत है और जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ आपराधिक चार्ज लगना चाहिए.

share & View comments