scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होम50 शब्दों में मतउत्तराखंड की बाढ़ त्रासदी पर फैसला देने से बचें, लोगों के प्रति सहानुभूति जताएं

उत्तराखंड की बाढ़ त्रासदी पर फैसला देने से बचें, लोगों के प्रति सहानुभूति जताएं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

उत्तराखंड में बाढ़ की त्रासदी बताती है कि सैनिकों के प्रति हमारी सामूहिक सराहना की जरूरत है और पहाड़ों में परियोजनाओं पर काम करने के खतरों को बुलाना है. जब हम प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं, तब हमें किसी वजह को लेकर निर्णय देने से भी बचना चाहिए और हिमालय में बांधों या विकास को दोष नहीं देना चाहिए.

मुट्ठीभर ‘आंदोलनजीवियों’ से एक सरकार को परेशान नहीं होना चाहिए. विरोध-प्रदर्शन लोकतंत्र के हिस्सा हैं

पीएम मोदी ‘आंदोलनजीवियों’ और ‘विदेशी विनाशकारी विचारधारा’ को अधिक श्रेय देते हैं जितना कि वे इसके हकदार नहीं हैं. यदि उनमें से मुट्ठीभर लोग भारत सरकार को परेशान कर सकते हैं, तो यह उसके खराब राजनीतिक प्रबंधन को  जाहिर करता है, लोकतंत्र के अभ्यास के लिए विरोध बराबर का महत्व रखते हैं. यह सरकार है जिसे अपने संकल्प को पूरा करना चाहिए.

कोविड के डर से भारतीय खूब मल्टीविटामिन्स खाए. लेकिन अनपेक्षित गोलियां लेना काफी नुकसानदेह है

कोविड के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करने के लिए मल्टीविटामिन की भारतीयों की खूब खुराक पर दिप्रिंट की रिपोर्ट बताती है कि पोषण संबंधी कमियों को दूर करने और बीमारी को रोकने के लिए कोविड ने एक नई जागरूकता लाई. लेकिन इन गोलियों को निरंतर निगरानी में लेना होता है. बिना उचित चिकित्सकीय सलाह के किसी महामारी के डर से गोलियां लेना अच्छा करने के बजाय अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं.

share & View comments