scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतआर्यन खान मामले में NCB पर आरोप लगने से इसकी साख खराब हो रही है, इससे बच जाना चाहिए

आर्यन खान मामले में NCB पर आरोप लगने से इसकी साख खराब हो रही है, इससे बच जाना चाहिए

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

आर्यन खान ड्रग्स मामले में नए दावे, आरोप और उनका प्रतिकार करते हुए आरोप जिसमें एनसीबी का भी नाम आ रहा है, ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है. एक प्रीमीयर एजेंसी और उसके अधिकारी पर आरोप लगने से इस संस्था की साख खराब हो रही है. हेडलाइन बनाने की जद्दोजहद खराब स्तर तक ले जा सकती है. यह सही समय है कि एनसीबी खुद को इन सबसे अलग कर ले.

share & View comments