scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम50 शब्दों में मत12 सालों बाद CBI ने माना कि राडिया टेप में कोई अपराध नहीं है लेकिन असल क्राइम की सजा नहीं दी गई

12 सालों बाद CBI ने माना कि राडिया टेप में कोई अपराध नहीं है लेकिन असल क्राइम की सजा नहीं दी गई

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

नीरा राडिया टेप मामले के बारे में 12 सालों से हम सुन रहे हैं. सीबीआई ने आखिरकार माना कि अपराध का कोई सबूत नहीं है. हालांकि अपराध हुआ है जिसके लिए सजा नहीं दी गई है. वो अपराध है 300 दिनों तक राडिया की वायरटैपिंग कराना, जिसमें भी गपशप के अलावा सुनने के लिए कुछ भी नहीं था.

share & View comments