तालिबान का मुकाबला करने के लिए अफगान सरकार की तरफ से भारतीय वायुसेना की मदद मांगना यह दर्शाता है कि काबुल कितना हताश है. लेकिन यह लड़ाई भारत की नहीं है. भौगोलिक और भू-रणनीतिक रूप से भी यह असंभव है. अमेरिका और उसके सहयोगियों को अफगानिस्तान को क्रूर मध्ययुगीन हालात की ओर बढ़ने से रोकना चाहिए. भारत थोड़ा सहारा देने के अलावा कुछ नहीं कर सकता.
य़ह भी पढ़ें: SC को सुधार पर ज़ोर देते रहना चाहिए, राजनेता ख़ुद तो अपने कृत्यों को सुधारेंगे नहीं, क्योंकि इसमें फायदा कम है.