scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतदिल्ली के मतदाताओंं को बरगलाना बंद करें 'आप'

दिल्ली के मतदाताओंं को बरगलाना बंद करें ‘आप’

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र छल कपट,अस्पष्ट और मुद्दों से भटकाने वाला है. ऐसा लगता है ‘आप’ चांद तारे लाने का वादा करता ही लेकिन यह सब तब पूरे होंगे जब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा. एक विवाद जो सर्वोच्च न्यायालय के हाथ में है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली के मतदाताओं को बरगलाना बंद कर देना चाहिए और अपनी विफलताओं के लिए नए-नए बहाने नहीं ढ़ूढना चाहिए.

share & View comments