ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पब्लिक सर्विस में 25 साल पूरे करने का गौरव हासिल किया है. एक अनिच्छुक राजनेता से एक जन नेता तक, उन्होंने ओडिशा को एक विकास प्रयोगशाला में तब्दील कर दिया है, यह एक बेहतरीन सफर रहा है. बेदाग ईमानदारी वाले राजनेता, पटनायक ने नेताओं के लिए मिसाल कायम की है.
होम50 शब्दों में मतएक असन्तुष्ट राजनेता, CM पटनायक की 25 साल की पब्लिक सर्विस ने दूसरों के लिए मिसाल कायम की है
