scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावजगन रेड्डी 30 मई को लेंगे आंध्र के सीएम पद की शपथ, कहा- 'चंद्रबाबू नायडू को भगवान ने दंड दिया'

जगन रेड्डी 30 मई को लेंगे आंध्र के सीएम पद की शपथ, कहा- ‘चंद्रबाबू नायडू को भगवान ने दंड दिया’

वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने 175 सीटों वाली विधानसभा में 151 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया. तेदेपा को सिर्फ 23 सीटें मिलीं.

Text Size:

नई दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि भगवान ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को उनके गलत कामों के लिए दंड दिया है. जगन अगले सप्ताह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए जगन ने कहा कि आंध्र प्रदेश के परिणाम ने दिखाया कि जो लोग अन्याय और अनीति का सहारा लेते हैं, ईश्वर उन्हें दंड जरूर देते हैं.

जगन ने कहा कि 2014 के चुनाव बाद नायडू ने वाईएसआरसीपी के 14 विधायक खरीदे थे. उन्होंने कहा, ‘अब तेदेपा को सिर्फ 23 सीटें मिलीं हैं और परिणाम भी 23 मई को घोषित हुए. ईश्वर ने 23 के साथ एक खूबसूरत पटकथा लिखी है.’

आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं जगन . उन्होंने विधायकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि नायडू ने वाईएसआरसीपी के तीन सांसदों को अवैध रूप से तोड़ा और अब उनकी पार्टी के पास सिर्फ तीन लोकसभा सीटें हैं.

वाईएसआर ने 175 सीटों वाली विधानसभा में 151 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया. तेदेपा को सिर्फ 23 सीटें मिलीं. वाईएसआरसीपी ने 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीतीं, वहीं तेदेपा को सिर्फ तीन सीटें मिलीं.

आंध्रप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को शनिवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया. जगन अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जगनमोहन रेड्डी समेत सभी 151 विधायकों ने राजधानी अमरावती के टाडेपल्ली क्षेत्र में स्थित रेड्डी के आवास पर हुई बैठक में भाग लिया.

वरिष्ठ नेता बोत्स सत्यनारायण ने वाईएसआरसीपी विधायक दल के नेता के तौर पर रेड्डी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसके बाद धर्मणा प्रसाद राव और अन्य शीर्ष नेताओं ने इस पर सहमति जताई. बैठक जगन के दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ शुरू हुई. इसके बाद जगन को नवनिर्वाचित विधायकों ने शुभकामनाएं दीं.

नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के लोकसभा सदस्यों की बैठक हुई. जगन बाद में पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के साथ हैदराबाद जाएंगे, जहां वे राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन से मुलाकात करेंगे और जगन को विधायक दल का नेता चुनने के बारे में उन्हें सूचित करेंगे.

राज्यपाल इसके बाद जगन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. युवा नेता पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे 30 मई को विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

share & View comments