scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावएग्ज़िट पोलः हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में लहराएगा भगवा, पंजाब में कांग्रेस की लहर बरकरार

एग्ज़िट पोलः हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में लहराएगा भगवा, पंजाब में कांग्रेस की लहर बरकरार

पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बहुमत लेकर आई थी. एग्ज़िट पोल के मुताबिक इस बार भी इन तीनों राज्यों में बहुमत बरकार रहेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां हरियाणा और दिल्ली में 12 मई को चुनाव संपन्न हुए तो पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 19 मई को. 2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में भाजपा ने बहुमत हासिल किया था. हालांकि पंजाब में मोदी लहर के बावजूद भाजपा सिर्फ तीन ही सीट हासिल कर पाई थी. बीजेपी के सामने जहां हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल में सारी सीटें बचाने की चुनौती है तो वहीं पंजाब में सीट बढ़ाने पर जोर है. पिछले लोकसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल पर एक नजर डालते हैं-

हरियाणा-

आज तक के एग्ज़िट पोल के अनुसार भाजपा हरियाणा से बहुमत ला रही है. 10 सीटों में से 8 सीटें भाजपा के खाते में जाने का अनुमान लगाया जा रहा है तो 2 सीटें कांग्रेस के खाते में.

ऐबीपी न्यूज के एग्ज़िट पोल के मुताबिक हरियाणा की 10 सीटों में 7 बीजेपी को मिल रही हैं तो कांग्रेस को 3.

न्यूज नेशन के एग्ज़िट पोल के मुताबिक 6-8 सीटों पर भाजपा के जीतने की संभावना है तो 2-4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत बताई जा रही है.

हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में भाजपा ने 7 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 1 और इनेलो के खाते में 2 सीट गई थी. रोहतक लोकसभा सीट से सीनियर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा जीते थे. दीपेंद्र हुड्डा इस सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने थे. भाजपा को करीब 34 फीसदी वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस को करीब 22 फीसदी. लेकिन इस बार नई क्षेत्रिय पार्टी जेजेपी भी मैदान में है. और इनेलो से निकली ये पार्टी राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करने की संभावना रखती है.

इस बार रोहतक, हिसार और सोनीपत हॉट सीट रही हैं. रोहतक और सोनीपत से भूपिंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा मैदान में हैं. हिसार से तीन राजनीतिक परिवारों के बेटे यानि भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व आईएएस बृजेंद्र सिंह, जेजेपी से ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस से भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आमने-सामने हैं.


यह भी पढ़ें: जींद: यहां जनता से नहीं, सांड मंदिर में मत्था टेक वोट मांगते हैं नेता


पंजाब-

ऐबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक पंजाब की 13 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस आ रही है तो आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर जीत हासिल कर रही है. भाजपा को 3 सीटें मिलने की संभावना है.

आज तक- एक्सिस पोल एग्ज़िट के मुताबिक 3 सीटों पर भाजपा, 8-9 पर कांग्रेस और 1 पर आम आदमी पार्टी अपनी जीत दर्ज करा सकती है.

न्यूज़ नेशन के एग्ज़िट पोल के मुताबिक 4-6 सीटें भाजपा जीत रही है तो 6-8 कांग्रेस. आम आदमी पार्टी के 2 सीटों पर जीतने की संभावना जताई जा रही है.

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. 2014 में भाजपा और अकाली दल ने मिलकर चुनाव लड़ा था. अकाली दल के हिस्से 10 सीटें आई थीं तो भाजपा के हिस्से 3 सीटें. हालांकि इन तीन सीटों में से भाजपा 2 ही सीटें जीत पाई थीं और अकाली दल 4 सीटें. गुरदासपुर सीट से विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव हुए. उपचुनाव में ये सीट कांग्रेस के हिस्से जाने के बाद भाजपा का सिर्फ एक सांसद ही पंजाब से रहा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 4 सीटें हासिल हुई थीं. दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने पैर जमाने में कामयाब रही थी. लेकिन बाद में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आ गई थी.


यह भी पढ़ें: रोहतक-सोनीपत सीट: हुड्डा परिवार का किला ढहाने आ रहे हैं मोदी-योगी-शाह


इस बार भाजपा ने बॉलिवुड एक्टर सनी देओल को गुरदासपुर सीट से उतारा है. पटियाला लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भी चुनावी अखाड़े में हैं. इसके अलावा बठिंडा, फिरोजपुर और संगरूर लोकसभा सीटों पर भी सबकी नजरें हैं.

हिमाचल प्रदेश-

ऐबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है.

वहीं, न्यूज़ नेशन के एग्ज़िट पोल के मुताबिक 3 सीटें भाजपा के खाते में तो 1 कांग्रेस के खाते में जा रही है.

आज तक-एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक 4 भाजपा को और कांग्रेस को 0 सीट बताया गया है.

हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं. करीब पांच लाख मतदाताओं वाले इस राज्य में पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा विजयी रही थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं. इस चुनाव के आखिरी चरण में लाहौल स्पीति में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ‘टशीगंग’ में वोट डाले गए.

वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 21 सीटों पर ही बढ़त मिल सकी.

इस बार भाजपा का गढ़ कही जाने वाली हमीरपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की साख दांव पर है. तो सबकी नजरें इस सीट पर पर जमी हुई हैंं.

दिल्ली-

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा जीत रही है. कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं. आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा.

वहीं, टीवी9भारतवर्ष-सी वोटर के मुताबिक सातों की सातों सीटें भाजपा जीत रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों ही पार्टी इस बार दिल्ली से एक सीट भी नहीं निकाल पाएंगी.

ऐबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक दिल्ली की 7 में से 5 भाजपा, 1 आम आदमी पार्टी और 1 कांग्रेस के खाते में जा रही है.

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर तीन प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें लानी वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली की मुख्य पार्टियोंं की लिस्ट में शामिल हो गई थी. दिल्ली में 12 मई को मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के जाट-गुर्जर गांव जो किसी भी पार्टी के वोटबैंक नहीं हैं


बता दें कि तीन बार मुख्यमंत्री रही कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे और भाजपा के मनोज तिवारी हैं. 2014 में यहां से मनोज तिवारी जीते थे. इस सीट के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र भी एक हॉट सीट है. यहां से आम आदमी पार्टी की आतिशी और भाजपा के गौतम गंभीर आमने-सामने हैं. बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां सातों सीटों पर जीत हासिल की थी.

share & View comments