जहानाबादः लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनक कड़वाहट एक बार फिर सामने आई है. लोकसभा चुनाव जब आखिरी दौर के नजदीक है, ऐसा लगता है कि जेल की सजा पाए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ ज्यादा मुखर हो रहे हैं.
जहानाबाद में अपने कैंडीडेट चंद्र प्रकाश के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी को संभाल रहे तेजस्वी पर अप्रत्यक्ष हमला किया. तेज प्रताप ने गुरुवार को कहा, ‘वह (लालू यादव) बहुत ही ऊर्जावान आदमी हैं. वह एक दिन में 10-12 कार्यक्रम किया करते थे. अभी नेता केवल दो या चार कार्यक्रम के बाद बीमार हो जा रहे हैं.
Tej Pratap Yadav in Jehanabad, yesterday : Lalu Prasad Yadav Ji used to meet the public and attend about 12 programs in a day. But politicians today, get tired after attending 2-4 public programs only. #Bihar pic.twitter.com/NXkqT2TYtv
— ANI (@ANI) May 3, 2019
यहां ध्यान देने वाली बात है कि तेजस्वी यादव ने अपने स्वास्थ्य कारणों से कई रैलियों को कैंसिल किया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं लालू यादव का खून हूं. वह हमारे आदर्श होने के साथ-साथ हमारे गुरू भी हैं. तेज प्रताप ने यह भी दावा किया कि वह दूसरे लालू यादव हैं. उन्होंने अपने छोटे भाई जो हर दिन पार्टी का काम देख रहे है, का नाम लिए बिना कहा कि चापलूसों को पार्टी का टिकट दिया गया है.
उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि चंद्र प्रकाश जिन्हें पार्टी के आधिकारिक कैंडीडेट के खिलाफ खड़ा किया गया है जहानाबाद सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)