नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी वैसे तो अपनी पुश्तैनी और पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन दक्षिण भारत कांग्रेस इकाई बार-बार उन्हें कर्नाटक से चुनाव लड़ने का न्यौता दे रही है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में ठन गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को मजाक उड़ाते हुए कहा कि गांधी को उत्तर प्रदेश में अपनी पारिवारिक सीट खोने का डर है. भाजपा राज्य इकाई ने ट्वीट कर कहा, ‘एक व्यक्ति जो खुद अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं जीत सका, वह एक अन्य हारे हुए व्यक्ति के लिए कालीन बिछा रहा है.’
कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने कहा, ‘राहुल अगर दक्षिण में कहीं से भी लड़ते हैं तो यह कांग्रेस के पतन का संकेत देता है. दक्षिणी राज्य से उनके लड़ने के पीछे का कारण उनका अमेठी को खोने का डर है.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी सीट से लड़ने पर विचार कर रहे हैं और वह भी दक्षिण से, जो पार्टी की कमजोरी दिखाता है.’ लेकिन भाजपा प्रवक्ता राहुल को डरा हुआ बताते समय भूल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी गुजरात की पारंपरिक सीट छोड़कर बनारस से लड़े थे. ये बात अलग है कि उनके सामने जो भी खड़ा हुआ वह पटखनी खा गया.
बता दें कि सिद्धारमैया सहित कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेताओं ने शुक्रवार को गांधी से अमेठी के साथ-साथ कर्नाटक से भी लड़ने का आग्रह किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘हम राहुल गांधी को अमेठी के साथ-साथ कर्नाटक से भी लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. कर्नाटक का गांधी परिवार से मजबूत संबंध है. यहां इंदिरा गांधी चिकमंगलुरू से तथा सोनिया गांधी बेल्लारी से लोकसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं.’
जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1978 के उप-चुनाव में चिकमंगलुरू से जीत हासिल की थी, वहीं सोनिया गांधी ने 1999 के आम चुनाव में बेल्लारी सीट से भाजपा नेता सुषमा स्वराज को हराया था. कांग्रेस ने जहां चिकमंगलुरू सीट अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (सेकुलर) को दे दी है, वहीं बेल्लारी सीट पर वह खुद चुनाव लड़ेगी.
सिद्धारमैया 2018 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में मैसुरू के चामुंडेश्वरी से जेडी-एस के जी.टी देवगौड़ा से हार गए थे, भाजपा ने इसी संदर्भ में यह ट्वीट किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हालांकि बगलकोट जिले के बादामी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.
सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि कर्नाटक ने इससे पहले इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी जैसी कांग्रेस नेताओं का समर्थन किया है और हम यह भी चाहते हैं कि भारत के हमारे ‘अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी’ भी कर्नाटक से चुनाव लड़े.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नाटक ने हमेशा कांग्रेस नेताओं का समर्थन किया है और उत्साह बढ़ाया है. यह इंदिरा जी और सोनिया जी के मामले में साबित हुआ है. हम यह भी चाहते हैं कि भारत के हमारे अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें और एक नया विकासात्मक प्रतिमान स्थापित करें.’
(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)