scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावथरूर से अस्पताल में मिलने पहुंचीं सीतारमण, व्यवहार से गदगद ट्विटर पर जताई खुशी

थरूर से अस्पताल में मिलने पहुंचीं सीतारमण, व्यवहार से गदगद ट्विटर पर जताई खुशी

रक्षा मंत्री कांग्रेसी नेता का हाल चाल जानने मंगलवार को अस्पताल पहुंचीं. वह सोमवार को केरल की राजधानी के एक मंदिर में अनुष्ठान के दौरान घायल हो गए थे.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेसी नेता शशि थरूर का हाल चाल जानने के लिए मंगलवार को अस्पताल पहुंचीं. सोमवार को केरल की राजधानी में स्थित एक मंदिर में एक अनुष्ठान के दौरान थरूर घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

थरूर को धार्मिक अनुष्ठान के समय तराजू पर बैठाया गया था. इसी दौरान तराजू की जंजीर टूट गई और थरूर पर आ गिरी. उनके सिर पर 8 टांके लगे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीतारमण की शिष्टता से वे गदगद हैं. भारतीय राजनीति में ऐसे शिष्टाचार कम ही देखने को मिलते हैं.

थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘निर्मला सीतारमण के व्यवहार से अभिभूत हूं जो केरल में चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच सुबह मुझसे मिलने आईं. भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण है. उन्हें ऐसा उदाहरण पेश करते देख कर अच्छा लगा.’
इस बार थरूर का मुकाबला मिजोरम के पूर्व गर्वनर व भाजपा प्रत्याशी के. राजशेखरन और सीपीआई के निवर्तमान विधायक सी. दिवाकरण के साथ है.

share & View comments