scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावआजम खान, समाजवादी पार्टी और भारत की 'नाचनेवाली' औरतें

आजम खान, समाजवादी पार्टी और भारत की ‘नाचनेवाली’ औरतें

अगर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों को देखें तो हर साल- दो साल में कोई ना कोई नेता ये ज़रूर साबित कर देता है कि ये पार्टी महिलाओं को लेकर बिल्कुल संवेदनशील नहीं है.

Text Size:

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज़म खान के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए पार्टी के छुटभैया नेता फिरोज़ खान ने भी भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री जयाप्रदा के लिए गलत बयानबाज़ी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोज़ खान ने कहा- जयाप्रदा अपने घुंघरुओं और ठुमकों से रामपुर के लोगों का मनोरंजन करेंगी. गौरतलब है कि जयाप्रदा समाजवादी पार्टी से ही 2004 और 2009 में रामपुर से ही दो बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.

अगर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों को देखें तो हर साल- दो साल में कोई ना कोई नेता ये ज़रूर साबित कर देता है कि ये पार्टी महिलाओं को लेकर बिल्कुल संवेदनशील नहीं है. शायरी करनेवाले नेता आज़म खान की ही बात करें तो उन्होंने कई बार जयाप्रदा को नाचनेवाली, घुंघरूवाली इत्यादि विशेषणों से नवाज़ा है. यही नहीं, 2009 के चुनाव में उन पर आरोप लगे थे कि वो जयाप्रदा की मॉर्फ्ड इमेजेज अपने कार्यकर्ताओं द्वारा शेयर करवा रहे हैं.

आज़म खान: छिछोरी बात करने वाले, सबसे बड़े नेताओं में से एक

इससे पहले आज़म खान मीडिया से कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 रेसकोर्स रोड और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बंगले के बीच एक सुरंग है. उन्होंने ये भी कहा था कि आगे वो अपना मुंह खोलेंगे तो पीएम नंगे हो जाएंगे.

अक्टूबर 2015 में आज़म खान ने कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से बच्चों के रेप की घटनायें बढ़ गई हैं. उनकी ये टिप्पणी आई दो बच्चियों के रेप के बाद. 2015 में ही भाषण देते हुए आज़म खान ने कहा कि हम गरीब लोग हैं, हमारे पास मनोरंजन के साधन नहीं हैं, बीवी क्लब में नहीं जाती, पार्टी नहीं करती, इसलिए हम ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं.



फिर 2016 में जब बुलंदशहर में भयानक रेप कांड हुआ था तो इस पर आज़म खान ने कहा था कि ये एक राजनीतिक षडयंत्र है. आलोचना से बौखलाये आज़म खान ने जब इस कांड में पीड़ित एक नाबालिग लड़की की मदद करने की पेशकश की तो उसने मना कर दिया. दिसंबर 2016 में अपने बयान पर आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जनवरी 2016 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले पर बोलते हुए आज़म खान ने कहा कि 12वीं पास नाचने वाली सुंदरी एएमयू पर सवाल कैसे उठा सकती है. उनका इशारा स्मृति ईरानी की तरफ था.मई 2017 में कई लड़कों द्वारा एक लड़की को बुरी तरह मॉलेस्ट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. ये घटना रामपुर की ही थी. इस मामले पर बोलते हुए आज़म खान ने कहा था कि औरतों को कड़ी निगरानी में घर में रखना चाहिए.

आज़म खान के नक्श-ए-कदम पर चलते हैं समाजवादी पार्टी के कई नेता

पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुरादाबाद में एक रैली में कहा कि रेप के मामलों पर फांसी देना सरासर गलत है. लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. लोग कानूनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. लड़के लड़कियां पहले दोस्त रहते हैं, जब मतभेद हो जाता है तो लड़की कहती है कि रेप हो गया. इससे पहले 2012 में मुलायम सिंह ने कहा था कि सिर्फ अमीर घरों की औरतें ही लाइफ में आगे बढ़ सकती हैं. गांव की औरतों का कोई चांस नहीं है क्योंकि ये उतनी सुंदर नहीं होतीं. इससे पहले 2010 में महिला आरक्षण पर संसद में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि संसद में औरतें भर जाएंगी तो सीटियां बजेंगी. महिला आरक्षण मुद्दे पर सपा सांसदों का विरोध ऐतिहासिक रूप से रुग्ण रहा है.

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अबू आज़मी ने 2017 में बेंगलुरु में नये साल के मौके पर आयोजित पार्टी के दौरान एम जी रोड पर अनेक लड़कियों के मॉलेस्टेशन पर बोलते हुए कहा- आजकल लड़कियां जितनी नेकेड रहें, उतनी फैशनेबल और शिक्षित समझी जाती हैं. 2013 में अबू आज़मी ने कहा था कि औरतें सोने की तरह होती हैं, अगर एक्सपोज़ करेंगे तो वो लूट लिया जाएगा.

2013 में ही उन्होंने कहा था कि भारत में फैशन और नंगापन ही ऐसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है. 2014 में अबू आज़मी ने कहा कि इस्लाम में रेप की सजा फांसी है, लेकिन इंडिया में औरतों को कुछ नहीं होता, सिर्फ मर्दों को सज़ा दी जाती है. फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया अबू आज़मी की बहू हैं और ट्विटर पर कई बार वो अपने ससुर के बयानों से किनारा कर चुकी हैं.

पूर्व सपा नेता नरेश अग्रवाल ने 2013 असम के लखीमपुर गैंगरेप की घटना पर बोलते हुए कहा था कि ऐसी चीज़ें रोज़ाना होती हैं. दिल्ली में तो रोज़ ही पढ़ता हूं. मीडिया एक ही घटना पर क्यों फोकस कर लेती है. नरेश अग्रवाल ने तरुण तेजपाल केस के बाद कहा था कि कंपनियां अब औरतों को हायर करने में डर रही हैं. यही नहीं, 2018 में भाजपा जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि सपा ने मेरे ऊपर फिल्मों में नाचनेवाली को तरजीह दी. उनका इशारा जया बच्चन की तरफ था जिनको सपा ने राज्यसभा भेजा था.

इन नेताओं के मुताबिक रेप के लिए औरतें ही ज़िम्मेदार हैं

2013 में ही अखिलेश यादव के खास रामगोपाल यादव ने कहा कि बॉलीवुड की हीरोइनें मुंबई के बार डांसर्स से ज्यादा अश्लील हैं. वो ये नहीं समझ पाये कि एक साथ हीरोइनों और बार डांसर्स दोनों के बारे में लूज टॉक कर रहे हैं.

2013 में ही तत्कालीन सपा विधायक शिवचरण प्रजापति ने देश में हो रहे बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया था.


यह भी पढ़ें: आज़म खान बनाम जयाप्रदा, उत्तर प्रदेश में गुरू-चेली की इस चुनावी जंग पर सबकी है नज़र


2013 में ही तत्कालीन सपा विधायक अरुण वर्मा पर जयसिंहपुर की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. एफआईआर भी दर्ज हुई थी. 2017 में उस लड़की का मृत शव घर से कुछ दूर मिला. अरुण वर्मा को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी.

ये कहानी यहीं नहीं रुकती है. दिसंबर 2018 में वायरल हुए एक वीडियो में पूर्व सपा मंत्री और विधायक जगदीश सोनकर के भाई दीपचन्द सोनकर पर महिलाओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटने का आरोप लगा था.

सबसे बड़ी घटना तो 1995 में लखनऊ में हुई जहां मायावती को सपा समर्थकों ने रेप और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसे गेस्टहाउस कांड के नाम से जाना जाता है.

विडंबना ये है कि 8 मार्च 2019 को महिला दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी ने तीन महिलाओं डिंपल यादव, पूर्वी वर्मा और उषा वर्मा को लोकसभा टिकट देने की घोषणा की. फरवरी में डिंपल यादव ने महिलाओं का सपोर्ट पाने के लिए हैशटैग के साथ कैंपेन भी चलाया था.

share & View comments