नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा के कुछ घंटों पहले स्वंयसेवक संघ आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के मुदृे पर कहा कि आंदोलन अभी जारी रहेगा. केंद्र की भाजपा सरकार की निष्ठा पर कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता. जब तक मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक राम मंदिर का आंदोलन चलता रहेगा.
RSS General Secretary Bhaiyyaji Joshi on Ram Temple: Hum maante hain ki satta mein baithe hue logon ko abhi Ram Mandir ka virodh nahi hai. Unki pratibadhta ko lekar humare mann mein koi shanka nahi hai. pic.twitter.com/fu1iFiTOoo
— ANI (@ANI) March 10, 2019
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रही आरएसएस की प्रतिनिधि सभा के अंतिम दिन प्रेस से चर्चा करते हुए जोशी ने कहा कि 1980—90 से जो आंदोलन चल रहा है. वह आगे भी चलता रहेगा. हम न्यायालय से अपेक्षा करते हैं कि शीघ्रता से इसके संदर्भ में फैसला दे. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे जो लोगों को अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है. उनकी प्रतिबंधता को लेकर हमारे में मन में कोई शंका भी नहीं है.
वही इसी प्रतिनिधि में शनिवार को सभा की बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे. इस पर आरएसएस ने कहा था कि भाजपा के अध्यक्ष हर वर्ष इस बैठक में शामिल होते हैं. इसका आगामी चुनाव से कोई भी संदर्भ नहीं है.
संघ ने 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले और उसके बाद भी राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाता रहा है. सोशल मीडिया पर उनका अभियान चलता रहता है. यहां तक कई बार संघ से जुड़े कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर राम मंदिर बनाने की बात करते रहे हैं. इसके लिए अध्यादेश तक लाने की बात की है.
हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी प्रयागराज के अर्धकुंभ में राम मंदिर को लेकर बयान दिया था कि राम मंदिर जल्द बनेगा. यह केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर की मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है.