नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में महज 11 दिन शेष रह गए हैं. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. रविवार के दिन बड़ी हलचल वाला होने जा रहा है. राहुल गांधी आंध्रा और अमित शाह उत्तर प्रदेश में रैली करेंगे.
31 मार्च- दिनभर की चुनावी हलचल:
दिग्विजय की जीत के लिए साधुओं का हठ योग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पक्ष में साधुओं की टोली भी लामबंद होने लगी है. राजधानी में जमा हुए साधु मंगलवार को कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में हठयोग कर रहे हैं. इस मौके पर दिग्विजय सिंह भी अपनी पत्नी के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और हवन कुंड में आहूति दी.
मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलते हैं और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है. कांग्रेस के लोग मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को जी कहकर आतंकवाद को प्रोत्साहित करते हैं.
भाजपा ने जारी की नयी सूची
रविवार को भाजपा ने गुजरात में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सूची के मुताबिक पाटन से भारत सिंह ठाकुर, जूनागढ़ से राजेश भाई चुड़ास्मा, आणंद से मिटेशभाई पटेल और छोटा उदयपुर से गीता बेन राठवा को चुनावी मैदान में उतरा गया है. इसके साथ ही, तलाला विधानसभा उप-चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की भी घोषणा की है.
BJP releases list of 4 candidates in Gujarat for #LokSabhaElections2019 . One candidate for by-election to Talala assembly constituency also announced. pic.twitter.com/pTiPY3kvny
— ANI (@ANI) March 31, 2019
राहुल बोले- मोदी की तरह झूठ नहीं बोलते, आंध्र को देंगे विशेष राज्य का दर्जा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विजयवाड़ा में कहा कि मोदी 5 साल से प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने वादे को प्रतिबद्धता से पूरा नहीं किया है और मुझे आश्चर्य है कि आंध्र प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक रवैया नहीं अपना रही हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था.
Congress President Rahul Gandhi in Vijayawada, Andhra: Mr Modi has been Prime Minister for 5 years & he has not fulfilled this commitment and frankly I am surprised that the parties in Andhra Pradesh aren't aggressively pushing for Mr Modi to give Andhra what it has been promised pic.twitter.com/LczJcSX61v
— ANI (@ANI) March 31, 2019
यह केवल कांग्रेस और मनमोहन सिंह द्वारा की गई प्रतिबद्धता नहीं है, यह देश के द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए की गई प्रतिबद्धता है. यह हमारा वादा हैं कि हम दिल्ली में सत्ता में आने के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देंगे.
Congress President Rahul Gandhi in Vijayawada,Andhra: It is not only a commitment made by Congress&Manmohan Singh ji, it's a commitment made by the country to Andhra Pradesh. It's our commitment that we'll give special status to Andhra Pradesh the moment we come to power in Delhi pic.twitter.com/Z86tUJpDpw
— ANI (@ANI) March 31, 2019
उन्होंने कहा कि वह मोदी नहीं हैं, झूठ नहीं बोलते. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह आपको 15 लाख रुपये देंगे यह केवल झूठ था. भारत सरकार आपको 15 लाख रुपये बैंक खाते में नहीं दे सकती है, लेकिन भारत सरकार गरीबों के खाते में 72,000 रुपये प्रति वर्ष दे सकती है. गांधी ने कहा, मैं और कांग्रेस पार्टी न्याय (न्यूनतम आय योजना) योजना देंगे जैसे हमने मनरेगा, श्वेत क्रांति और हरित क्रांति दी थी.
Congress President Rahul Gandhi in Vijayawada, Andhra Pradesh: I & Congress party will deliver the NYAY (Nyuntam Aay Yojana) scheme like we delivered MGNREGA, White Revolution & Green Revolution. https://t.co/tFXz2x9FWr
— ANI (@ANI) March 31, 2019
राहुल गांधी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. रविवार को कांग्रेस नेता एके एंटनी ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि राहुल केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बात के कयास बहुत दिनों से लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावा दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ सकते हैं. एके एंटनी ने बताया कि कांग्रेस ने यह फैसला दक्षिण भारत के चार राज्यों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए लिया है.
In addition to Amethi, UP, Congress President @RahulGandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections.
— Congress (@INCIndia) March 31, 2019
वायनाड सीट अपनी भौगोलिक स्थिति के लिए अहम सीट मानी जा रही है. इसका प्रभाव केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक तीनों राज्यों पर पड़ेगा.