scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावराफेल मामलाः राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, केंद्र सरकार ने मांगा और समय

राफेल मामलाः राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, केंद्र सरकार ने मांगा और समय

यह जवाब बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की उस याचिका के बाद दाखिल किया गया है जिसमें उन्होंने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश पर टिप्पणी की थी.

Text Size:

नई दिल्लीः राफेल से जुड़े अवमानना मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपना जवाब दाखिल कर दिया. यह जवाब बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की उस याचिका के बाद दाखिल किया गया है जिसमें उन्होंने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश पर टिप्पणी की थी. वहीं केंद्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान मामले में नया हलफनामा दाखिल करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय से समय मांगा है.

अदालत ने मामले की सुनवाई मंगलवार को सुनिश्चित की है, जिसके मद्देनजर केंद्र ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की है.
राहुल गांधी ने अवमानना को लेकर पहले दी गई दलील को ही आधार बनाया है. वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर स्पष्टीकरण दाखिल कर ऐसा बयान जोश में देने की बात कहकर खेद जताया था. उन्होंने माना था कि सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा था कि चौकीदार चोर है. इसके बाद कोर्ट ने इस तरह कोई बयान न देने की हिदायत दी थी.

बता दें कि मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा था.

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कोर्ट में पेश हुए दस्तावेजों की सत्यता स्वीकार की थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ही चोर है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार जरूर हुआ है.’

नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने रफाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी. इस मामले का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं किया हैं.

 

share & View comments