नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर अमित मालवीय जैसे सभी नेता अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़कर ट्वीट करना शुरू कर दिये हैं. चौकीदार नाम की ये लिस्ट अब बढ़ती ही जा रही है.
इसके जवाब में लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि भारत के पीएम को काम करना चाहिए, चौकीदार तो हम नेपाल से भी खरीद सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इस पर कविताएं लिखना भी शुरू कर दिया है.
जिसने बनाया स्वच्छता को संस्कार…वो है चौकीदार। #MainBhiChowkidar
कहो दिल से #ChowkidarPhirSe pic.twitter.com/jLqn6atvXR
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019
इसके साथ ही ‘चौकीदार फिर से’ ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कल शेयर किया गया था- आपका चौकीदार देश के साथ खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है. मैं अकेला नहींं हूं. हर कोई भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है. जो भी इस देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है- मैं भी चौकीदार.
Your Chowkidar is standing firm & serving the nation.
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
इसके अलावा ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से कई ऐड भी शेयर किए जा रहे हैं. जिनमें मोदी सरकार की स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं के साथ-साथ देश के चौकीदार के साथ खड़े होने का संदेश दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस राफेल मामले पर मोदी सरकार को घेरकर चौकीदार ही चोर जैसे ट्विटर ट्रेंड करा चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी चुनावी रैलियों में चौकीदार ही चोर है कहकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं.