scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावट्विटर पर नाम बदल पीएम मोदी सहित भाजपा के नेता बने 'चौकीदार'

ट्विटर पर नाम बदल पीएम मोदी सहित भाजपा के नेता बने ‘चौकीदार’

इसके जवाब में लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री को काम करना चाहिए, चौकीदार तो हम नेपाल से भी खरीद सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर अमित मालवीय जैसे सभी नेता अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़कर ट्वीट करना शुरू कर दिये हैं. चौकीदार नाम की ये लिस्ट अब बढ़ती ही जा रही है.

इसके जवाब में लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि भारत के पीएम को काम करना चाहिए, चौकीदार तो हम नेपाल से भी खरीद सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इस पर कविताएं लिखना भी शुरू कर दिया है.

इसके साथ ही ‘चौकीदार फिर से’ ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कल शेयर किया गया था- आपका चौकीदार देश के साथ खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है. मैं अकेला नहींं हूं. हर कोई भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है. जो भी इस देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है- मैं भी चौकीदार.

इसके अलावा ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से कई ऐड भी शेयर किए जा रहे हैं. जिनमें मोदी सरकार की स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं के साथ-साथ देश के चौकीदार के साथ खड़े होने का संदेश दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कांग्रेस राफेल मामले पर मोदी सरकार को घेरकर चौकीदार ही चोर जैसे ट्विटर ट्रेंड करा चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी चुनावी रैलियों में चौकीदार ही चोर है कहकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं.

share & View comments