scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावपी. चिदंबरम ने बताया- कैसे लागू करेंगे न्यूनतम आय गारंटी योजना

पी. चिदंबरम ने बताया- कैसे लागू करेंगे न्यूनतम आय गारंटी योजना

यूपीए सरकार में वित्तमंत्री रहे राहुल की न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत 20 फीसदी गरीब परिवारों को सालाना 72000 रुपये देने की योजना को लागू करने के बारे में बताया.

Text Size:

नई दिल्लीः राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना का प्रचार जोर-शोर से कर रही है. कांग्रेस सरकार में वित्तमंत्री रहे और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने मंगलवार को राहुल गांधी की उस घोषणा का जवाब दिया जिसमें योजना के तहत उन्होंने 20 फीसदी गरीब परिवारों को सालाना 72000 रुपये देने की बात कही है. चिदंबरम ने इसे क्रांतिकारी योजना बताया.


यह भी पढ़ेंः राहुल का नए अवतार में ‘गरीबी हटाओ’, 72,000 रुपये देने का वादा


पी. चिंदंबरम ने कहा, ‘हम भारत के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को चिन्हित करेंगे, जो 5 करोड़ परिवार के औसतन 5 सदस्यों के लिए होगी और इससे लगभग भारत के 25 फीसदी लोगों को फायदा पहुंचेगा.

उन्होंने इसको पूरा करने के सवाल पर कहा कि भारत सरकार और सभी राज्य का मिलाकर खर्च 60 लाख करोड़ आयेगा, देश के 18 फीसदी की दर से बढ़ रहे राजस्व की वजह से पर्याप्त धनराशि केंद्र और राज्य के पास है जो 5 साल में डबल हो जाएगी. लिहाजा हमें यकीन है कि भारत के पास इसे पूरा करने की क्षमता है.

उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था 200 लाख करोड़ है और कम से कम यह हर साल 12 फीसदी की दर से बढ़ेगी. 6 साल में यह डबल होगी. इसलिए 2019 से 2024 तक जीडीपी ग्रोथ 200 लाख करोड़ से 400 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है.


यह भी पढे़ंः गरीबी हटाने के नाम पर राजनीतिक व्यवसाय कर रही है कांग्रेस: जेटली


गौरतलब राहुल गांधी ने कल यानि मंगलवार को कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये साल दिए जाएंगे. मोदी जी हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो उनकी पार्टी गरीबों को क्यों नहीं. पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. मिनिमम इनकम लाइन 12 हजार है.

share & View comments