नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 07 चरणों में चुनाव होंगे. राजनीतिक पार्टियों में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बना रही हैं, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भाजपा दोबारा सत्ता में लौटना का दंभ भर रही है.
चुनावी बिगुल बजने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कमर कसने और मोदी सरकार के झूठ से लड़ने के लिए खुद को तैयार बताया है.
बिगुल बजा है, अब जनता की बारी है,
झूठ से लड़ने की, पुरजोर तैयारी है।
झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,
कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।।#JeetHogiSachKi pic.twitter.com/trJRMKm0Zt— Congress (@INCIndia) March 10, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावों को लोकतंत्र का त्यौहार बताते हुए ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने पहली बार वोट डालने का उत्साह भी बढ़ाया है.
The festival of democracy, Elections are here.
I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout.
I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
अमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव टाले जाने पर राजनाथ सिंह को इस संबंध में किए गए उनके करार की याद दिलाई है. इसको लेकर उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं.
What happened to @rajnathsingh’s assurance to Lok Sabha & Rajya Sabha as well as to the all party meeting recently in Delhi that all forces would be made available for simultaneous polls?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 10, 2019
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि आचार संहिता लागू होते ही शाही खर्चों और हवा-हवाई घोषणाओं से देश को मुक्ति मिल जाएगी.
बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम श्री मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।
— Mayawati (@Mayawati) March 10, 2019
17वीं लोकसभा हेतु 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत। लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। चुनाव में करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा आदि की जबर्दस्त भागीदारी होती है। अतः इसका सम्मान करके मतदान को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण कराना बहुत जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) March 10, 2019
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आम चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने 8 फरवरी से 9 मार्च तक 28 दौरे किए और 157 प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाई. वहीं, रविवार की सुबह पीएम मोदी सीआईसीएफ के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुए समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
स्वर्ण जयंती के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंचने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।
एक संगठन के नाते आपने जो 50 पचास वर्ष पूरे किये हैं वो प्रशंसनीय उपलब्धि है: पीएम श्री @narendramodihttps://t.co/Ly22WPMzel pic.twitter.com/zK1vThociP— BJP (@BJP4India) March 10, 2019
इससे पहले 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन मेट्रो का उद्घाटन किया था और नारी शक्ति पुरस्कार विजाताओं से मुलाकात भी की थी.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेलांगना पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो न्यूनतम आय गारंटी योजना जरूर लागू करेंगे.