scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी ने कहा- आ गया लोकतंत्र का त्यौहार, तो कांग्रेस बोली अबकी बार जीत हमारी

मोदी ने कहा- आ गया लोकतंत्र का त्यौहार, तो कांग्रेस बोली अबकी बार जीत हमारी

2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 07 चरणों में चुनाव होंगे. राजनीतिक पार्टियों में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बना रही हैं, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भाजपा दोबारा सत्ता में लौटना का दंभ भर रही है.

चुनावी बिगुल बजने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कमर कसने और मोदी सरकार के झूठ से लड़ने के लिए खुद को तैयार बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावों को लोकतंत्र का त्यौहार बताते हुए ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने पहली बार वोट डालने का उत्साह भी बढ़ाया है.

अमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव टाले जाने पर राजनाथ सिंह को इस संबंध में किए गए उनके करार की याद दिलाई है. इसको लेकर उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं.

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि आचार संहिता लागू होते ही शाही खर्चों और हवा-हवाई घोषणाओं से देश को मुक्ति मिल जाएगी.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आम चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने 8 फरवरी से 9 मार्च तक 28 दौरे किए और 157 प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाई. वहीं, रविवार की सुबह पीएम मोदी सीआईसीएफ के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुए समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

इससे पहले 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन मेट्रो का उद्घाटन किया था और नारी शक्ति पुरस्कार विजाताओं से मुलाकात भी की थी.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेलांगना पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो न्यूनतम आय गारंटी योजना जरूर लागू करेंगे.

 

share & View comments