scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअब भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय को बताया आतंकी

अब भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय को बताया आतंकी

साध्वी लगातार कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर हमले कर रही हैं. हाल ही में प्रज्ञा ने शहीद एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत को लेकर विवादित बयान था.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चुनाव मैदान में उतरी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान एक बार​ फिर चर्चा में है. उन्होंने काग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आतंकवादी बताया है. यह बात उन्होंने गुरुवार को सीहोर में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही. भाजपा उम्मीदवार लगातार सिंह और कांग्रेस पर हमले कर रही हैं.

ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि `राज्य में 16 साल पहले उमा दीदी ने हराया था और वह 16 साल से मुंह नहीं उठा पाया और राजनीति कर लेता इसकी कोशिश नहीं कर पाया. अब फिर से सिर उठा है तो दूसरी संन्यासी सामने आ गई है जो उसके कर्मो का प्रत्यक्ष प्रमाण है`. साध्वी ने कहा कि एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा है.


यह भी पढ़े:  आखिर कौन हैं साध्वी प्रज्ञा, जो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल में देंगी टक्कर


इससे पहले प्रज्ञा ने मुम्बई में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने मालेगांव बम धमाके के मामले में हुई गिरफ्तारी के दौरान हेमंत करकरे को दिए गए श्राप का जिक्र करते हुए कहा था, “उस समय मैंने करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकवादियों ने उसे मार दिया था. हिदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है. जिस दिन करकरे ने सवाल किए, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था, जिसका अंत आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से हुआ।”

इस मामले के तूल पकड़ने पर प्रज्ञा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था, जिसका उनकी ओर से जवाब दिया गया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा था ‘मैंने शहीद का अपमान नहीं किया है. मुझे जो यातनाएं दी गई केवल उसी का जिक्र किया है.’

वहीं इसके बाद अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर प्रज्ञा के खिलाफ चुनाव आयेाग ने प्रकरण भी दर्ज किया है. प्रज्ञा ने विवादित ढांचे को गिराए जाने को गर्व का विषय बताया था, साथ ही विवादित स्थान पर भव्य राम मंदिर बनने की बात कही थी.

share & View comments