scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावबिहारः एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा ले गई

बिहारः एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा ले गई

बिहार में एनडीए ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. कुल 40 सीटों में से बीजेपी-जदयू 17-17 सीटों और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Text Size:

नई दिल्लीः बिहार में एनडीए ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. कुल 40 लोकसभा सीटों पर बंटवारा हो गया है. इनमें बीजेपी-जदयू ने बराबर 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विवाद में रहने वाले गिरिराज सिंह की नवादा सीट जदयू के खाते में चली गई है. तीनों घटक दलों के राज्य अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.

जदयू बिहार के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जदयू जिन लोकसभा क्षेत्रों मे चुनाव लड़ेगी उनमें वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझरपुर, सिवान, भागलपुर, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, मुंगेर, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, कटिहार, गोपालगंज, मधेपुरा, बांका, गया, काराकट और जहानाबाद हैं.

वहीं उन्होंने बताया कि बीजेपी दरभंगा, मुजफ्फरनगर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटिलपुत्र, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण, वेस्ट चंपारण, सासाराम, सारण, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, श्योहर, उजियारपुर और महराजगंज से बीजेपी लड़ेगी.
जबकि लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नवादा, जामुई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.

राजद-कांग्रेस के सीट बंटवारे पर संशय बरकरार

दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान चल रही है. एक तरफ जहां आरजेडी 8-10 सीटों से ज़्यादा कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है, वहीं कांग्रेस ने कल बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

तेजस्वी ने इसको लेकर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की सीटें घटाने के लिए सहयोगी पार्टी (कांग्रेस) ने अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी उसे माफ नहीं करेंगे. उनके ट्वीट से साफ है कि वह कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भाजपा के खिलाफ इस महागठबंधन का सीटों के ऐलान की तारीख भी टाल दी गई है. अब 19 मार्च को घोषित की जा सकती है.

share & View comments