नई दिल्लीः बिहार में एनडीए ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. कुल 40 लोकसभा सीटों पर बंटवारा हो गया है. इनमें बीजेपी-जदयू ने बराबर 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विवाद में रहने वाले गिरिराज सिंह की नवादा सीट जदयू के खाते में चली गई है. तीनों घटक दलों के राज्य अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
JD(U) state president Vashisht Narain Singh: Lok Janshakti Party to contest on Lok Sabha Constituencies of Vaishali, Hajipur, Samastipur, Khagaria, Nawada, Jamui. #Bihar https://t.co/Y7fGzuscK7
— ANI (@ANI) March 17, 2019
जदयू बिहार के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जदयू जिन लोकसभा क्षेत्रों मे चुनाव लड़ेगी उनमें वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझरपुर, सिवान, भागलपुर, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, मुंगेर, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, कटिहार, गोपालगंज, मधेपुरा, बांका, गया, काराकट और जहानाबाद हैं.
JD(U) Bihar president Vashisht Narain Singh: BJP to contest on Lok Sabha Constituencies of Darbhanga, Muzaffarpur, Begusarai, Patna Sahib, Patliputra, Madhubani, Araria, East Champaran, West Champaran, Sasaram, Saran, Arrah, Buxar, Aurangabad, Sheohar, Ujiarpur, Maharajganj. pic.twitter.com/ahgOP7w0M6
— ANI (@ANI) March 17, 2019
वहीं उन्होंने बताया कि बीजेपी दरभंगा, मुजफ्फरनगर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटिलपुत्र, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण, वेस्ट चंपारण, सासाराम, सारण, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, श्योहर, उजियारपुर और महराजगंज से बीजेपी लड़ेगी.
जबकि लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नवादा, जामुई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.
Sources in RJD: RJD & Congress have not yet come to a conclusion over seat sharing in Bihar for upcoming Lok Sabha elections. Congress has announced candidature on 11 seats while RJD is not ready to give more than 8 seats in the state.
— ANI (@ANI) March 17, 2019
राजद-कांग्रेस के सीट बंटवारे पर संशय बरकरार
दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान चल रही है. एक तरफ जहां आरजेडी 8-10 सीटों से ज़्यादा कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है, वहीं कांग्रेस ने कल बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है। अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चुक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ़ नहीं करेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 16, 2019
तेजस्वी ने इसको लेकर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की सीटें घटाने के लिए सहयोगी पार्टी (कांग्रेस) ने अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी उसे माफ नहीं करेंगे. उनके ट्वीट से साफ है कि वह कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि भाजपा के खिलाफ इस महागठबंधन का सीटों के ऐलान की तारीख भी टाल दी गई है. अब 19 मार्च को घोषित की जा सकती है.