scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनाव'बंगाल के अंदर, बंगाल के अंदर, बंगाल के अंदर- भारत माता की जय'

‘बंगाल के अंदर, बंगाल के अंदर, बंगाल के अंदर- भारत माता की जय’

'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारों के बीच कहा, 'मोदीजी भाजपा की भव्य जीत के महानायक हैं और स्वतंत्रता के बाद भाजपा की जीत सबसे ऐतिहासिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा की शानदार जीत का जश्न अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाने पहुंचे. विश्वास और खुशी से लबरेज शाह ने अपने भाषण के दौरान ईशारों-ईशारों में बंगाल की 18 सीटों की जीत का जश्न मनाया. शाह करीब आठ बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई तो दी ही साथ ही बंगाल का जिक्र करते हुए न तो ममता बनर्जी को कुछ कहा और न ही वहां घटी हिंसा का ही जिक्र किया…उन्होंने करीब पांच बार बंगाल के अंदर, बंगाल के अंदर, बंगाल के अंदर और फिर सिर्फ भारत माता की जयकार लगा कर अपना संदेश पूरे देश को दे दिया है.

उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच कहा, ‘मोदीजी भाजपा की भव्य जीत के महानायक हैं और स्वतंत्रता के बाद भाजपा की जीत सबसे ऐतिहासिक है. यह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. यह भाजपा सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ की नीति और निश्चित ही मोदीजी की लोकप्रियता की जीत है.’

मोदी को हराने के लिए गठबंधन बनाने पर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 50 प्रतिशत वोटों के लिए लड़ती थी और आज पार्टी को उत्तर प्रदेश व बिहार समेत 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिला है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को जबरदस्त हार मिली है और वह मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा जैसे 17 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी.’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया और लोकसभा चुनाव में पार्टी का जीत का श्रेय उन्हें दिया. भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि जनादेश ने जातिवादी, वंशवादी और तुष्टिकरण की राजनीति को दफना दिया है.

शाह ने कहा,’ कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक. 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है.’

एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है. दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है.

बंगाल की हिंसा को याद करते हुए शाह ने कहा, ‘ बंगाल के अंदर इतने जुर्म और अत्याचार के बाद भी 18 सीटें भाजपा ने जीती और पांच विधानसभा के चुनाव थे, 5 विधानसभा में से 4 विधानसभा भारतीय जनता पार्टी की झोली में आई. ये बताता है कि आने वाले दिनों में बंगाल के अंदर भाजपा वर्चस्व स्थापित करने वाली है:’

share & View comments