scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावबंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और बिहार में मतदानकर्मी की मौत

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और बिहार में मतदानकर्मी की मौत

मिदनापुर निर्वाचन क्षेत्र से हिंसा और झड़पों की घटनाएं सामने आई हैं, जहां भाजपा के राज्य इकाई प्रमुख दिलीप घोष का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के मानस भुनिया के साथ है.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं के बीच छठे चरण के मतदान में रविवार को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक करीब 38 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. राज्य में कई हिंसक घटनाओं और मतदाताओं को डराने-धमकाने की खबरें मिली हैं. राज्य के झारग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जबकि पश्चिम मिदनापुर में तृणमूल समर्थक गोली लगने से घायल हो गए.

हिसंक घटनाओं के बावजूद राज्य में करीब 38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है. सर्वाधिक मतदान झारग्राम में 41.87 प्रतिशत दर्ज हुआ, जबकि तामलुक में 41.20, घाटल में 39.41, कांथि में 37.53, बिष्णुपुर में 37.5, मेदिनीपुर में 37.42, पुरुलिया में 35.78 और बांकुरा में 33.07 प्रतिशत दर्ज हुआ. 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की खबरें हैं, यहां तक कि मतदान शुरू होने से पहले झारग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.

भाजपा के कार्यकर्ता व झारग्राम निर्वाचन क्षेत्र के गोपीबल्लभपुर के रमेन सिंह (30) कथित रूप से लोहे की छड़ से सिर पर वार किए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथि में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गई, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए, जिन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिदनापुर निर्वाचन क्षेत्र से हिंसा और झड़पों की घटनाएं सामने आई हैं, जहां भाजपा के राज्य इकाई प्रमुख दिलीप घोष का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के मानस भुनिया के साथ है. कथित तौर पर भाजपा समर्थकों द्वारा धारदार हथियारों से हमला किए जाने के बाद तृणमूल पार्टी के कम से कम चार कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. भुनिया ने कहा कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.

अन्य घटनाओं में, बेल्दा में तृणमूल स्थित शिविर कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से तोड़फोड़ की गई और राज्य के सत्ताधारी दल के चार कार्यकर्ता घायल हो गए. इस बीच, तृणमूल कार्यकताओर्ं के साथ झड़प के बाद निर्वाचन क्षेत्र के दातन इलाके में कई भाजपा समर्थक घायल हो गए.

पूर्व आईपीएस अधिकारी व पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष को तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिला कार्यकताओं द्वारा मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिन्होंने उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर संगठित हिंसा का आरोप लगाया और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. सातवें और अंतिम तरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

बिहार में मतदान केंद्र पर गोली चलने से मतदानकर्मी की मौत

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई.

शयामपुर भटहां थाना के प्रभारी सैफ अहमद खान ने रविवार को बताया कि माधोपुर सुंदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 275 पर एक होमगार्ड जवान सरयुग दास की राइफल से गलती से गोली चल गई, जो वहीं बैठे मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर को लग गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल मतदानकर्मी को आनन-फानन में शिवहर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. खान ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

( आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments