scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावबिहार में महागठबंधन में फिर उलझा पेंच, मधेपुरा से शरद यादव, कीर्ति फिर खाली हाथ

बिहार में महागठबंधन में फिर उलझा पेंच, मधेपुरा से शरद यादव, कीर्ति फिर खाली हाथ

राजद ने अपनी सीटों के उम्मीदवारों का किया एलान, कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों की भी बंटी सीटें. दरभंगा राजद के पास वहीं पटना साहिब कांग्रेस को मिली.

Text Size:

नई दिल्ली: जैसे-जेसे चुनाव के दिन नज़दीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बिहार में महागठबंधन की जुड़ी पार्टियों में लंबे समय से सीट बंटवारे को लेकर चल रही ऊहा-पोह की सस्थिति लगभग साफ हो गई है. पटना में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर उम्मीदवारों और सीटों का एलान कर दिया है. तेजस्वी ने उन सीटों के बारे में बताया जहां से आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी दल चुनाव लड़ने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके अभिभावक शरद यादव, जीतन राम मांझी सहित मीसा भारती के लोकसभा सीट की घोषणा की. तेजस्वी ने कहा कि पाटलीपुत्र से मीसा भारती वहीं मधेपुरा से शरद यादव चुनाव लड़ेंगे.

सीटों के बंटवारे को लेकर लंबे समय से महागठबंधन में चर्चा चल रही थी. कांग्रेस और राजद में कुछ प्रमुख सीट को लेकर लगातार बहस चल रही है उसमें दो महत्वपूर्ण सीटें दरभंगा और पटना साहेब की थी. बता दें कि भाजपा के दो बागी सांसद कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही साइडलाइन कर दिए गए थे. उन्हें पार्टी ने अहम पद नहीं दिया था. जिसके बाद वह बागी रहे और आखिर में उन्हें पार्टी ने कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था जिसके बाद दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस पार्टी में शरण ली है.

बता दें कि कीर्ति आजाद के हाथों से दरभंगा की सीट निकल गई है और यह राजद के खाते में आई है. सुपौल सीट कांग्रेस को दी गई है. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की एक- एक सीट का ब्यौरा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तस्वीर साफ की. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन अटूट है.

गुरुवार को भाई तेजप्रताप के बागी तेवर दिखाते हुए पार्टी के अहम पद से इस्तीफा दिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी में हर नेता को सुझाव और राय देने का अधिकार है. बिहार के सासाराम से लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मुंगेर से और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन को सुपौल से मैदान में उतारा गया है.

तेजस्वी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. अब जब उनकी सीटों को छोड़ दिया गया है तो उनकी पार्टी जब चाहें उनकी घोषणा कर सकती है. इसी बीच उन्होंने सीपीआईएमएल सीट आरा के लिए छोड़ दी गई है.

राजद के खाते में आईं ये सीटें:

बांका- जयप्रकाश यादव
मधेपुरा- शरद यादव
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली- रघुवंश प्रसाद
गोपालगंज- सुरिंदर राम
भागलपुर- बुलो मंडल
महाराजगंज- रणधीर सिंह
सारण- चंद्रिका राय
हाजीपुर-श्रीचंद्र राव
बेगूसराय- तनवीर हसन
पाटलिपुत्र-मीसा भारती
जहानाबाद- सुरेंद्र यादव
नवादा- विभा देवी
झंझारपुर- गुलाब यादव
अररिया- सरफराज आलम
सीतामढ़ी- अर्जुन राय

हम– नालंदा, गया, औरंगाबाद

आरएलएसपी– पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, बेतिया, जमुई

कांग्रेस– समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया

वीआईपी– खगड़िया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी

share & View comments