scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमप्र भाजपा से सुमित्रा महाजन, नरेंद्र तोमर और वीरेंद्र कुमार के नाम लगभग तय

मप्र भाजपा से सुमित्रा महाजन, नरेंद्र तोमर और वीरेंद्र कुमार के नाम लगभग तय

19 सीटों पर एक से ज्यादा के नामों का पैनल तैयार किया गया है. कुछ सीटों का फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के गढ़ मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के नाम तय करने की कवायद शुरू हो गई है. पार्टी की राज्य स्तरीय चुनाव समिति की बैठक में कई नामों पर मुहर लगा ​दी गई है. 19 सीटों पर एक से ज्यादा के नामों का पैनल तैयार किया गया है. कुछ सीटों का फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. सभी पैनल पर तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व के भेजा जाएगा.

यह सिंगल नाम हुए है तय

इंदौर से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, जबलपुर से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सतना से पार्टी के वरिष्ठ सांसद गणेश सिंह, खंडवा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान,केंद्रीय राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम मुरैना या ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किया गया है. विदिश सीट पर नाम के नाम का फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया है.यह सभी सीटें भाजपा का गढ़ मानी जाती है.

इन सीटों पर बना चल रहा है मंथन

कई सीटों पर पार्टी इस बार नए प्रत्याशी तलाश रही है. वहीं कुछ सीटों पर पुराने ही सांसदों को पैनल में रखा गया है. इनमें मुरैना सीट से अनूप मिश्रा,नरेंद्र सिंह तोमर, भिंड सीट से डॉ. भागीरथ प्रसाद, घनश्याम पिरोनिया, प्रभाकर सिंह, लालसिंह आर्य ग्वालियर से नरेंद्र सिंह तोमर, माया सिंह, विवेक शेजवलकर, नारायण सिंह कुशवाह, गुना से वीरेंद्र रघुवंशी, प्रभात झा वहीं सागर से लक्ष्मीनारायण यादव, सरोज सिंह, अनिल तिवारी, रजनीश अग्रवाल, कल्पेश ठाकुर, अभिषेक भार्गव के नामों की पैनल बनाई गई है.

इसके अलावा टीकमगढ़ से डॉ. वीरेंद्र कुमार, आरडी प्रजापति, दमोह से प्रहलाद पटेल,अभिषेक भार्गव,जयंत मलैया व खजुराहों संसदीय क्षेत्र से अभिषेक भार्गव, उमेश शुक्ला व सतना से गणेश सिंह व खिलावन पटेल,शंकरलाल तिवारी,रीवा से जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी, सीधी से रीति पाठक, प्रज्ञा त्रिपाठी, गोविंद मिश्रा, शहडोल सीट से हिमाद्री सिंह, फग्गनसिंह कुलस्ते, मंडला से फग्गनसिंह कुलस्ते व बालाघाट से बोधसिंह भगत, मौसम बिसेन के नामों की लिस्ट बनाई गई है.

होशंगाबाद से उदयप्रताप सिंह, डॉ. राजेश शर्मा राजगढ़ सीट से रोडमल नागर, मोहन शर्मा, नारायण सिंह पंवार, रघुनंदन शर्मा वहीं देवास—शाजापुर से प्रेमचंद गुड्डू, सूरज केरो, मनीष सोलंकी और मंदसौर सीटा से सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर धार से सावित्री ठाकुर, मुकाम सिंह निगवाल, छतरसिंह दरबार बैतूल सीट से ज्योति धुर्वे, डीडी उईके, गंगा उईके खरगोन से सुभाष पटेल, गजेंद्र सिंह पटेल भोपाल से आलोक संजर, ध्रुवनारायण सिंह, वीडी शर्मा, आलोक शर्मा उज्जैन- चिंतामणि मालवीय, सतीश मालवीय, अनिल फिरोदिया, प्रेमचंद गुड्डू और रतलाम सीट से जीएस डामोर, निर्मला भूरिया, गोरसिंह वसूनिया के नामों की पैनल तैयार की गई है.

share & View comments