scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावकन्हैया कुमार से साध्वी प्रज्ञा तक, ये 10 चेहरे जिन पर रही देश की नजर

कन्हैया कुमार से साध्वी प्रज्ञा तक, ये 10 चेहरे जिन पर रही देश की नजर

देश ही नहीं दुनिया की नजर आज देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर टिकी है सभी को 2019 लोकसभा चुनाव के असली नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. ये दस ऐसे चेहरे थे जो सुर्खियों में छाए रहे.

Text Size:

नई दिल्ली: एग्ज़िट पोल के नतीजों में रविवार को जब मीडिया और उनकी सर्वेक्षण एजेंसियों ने एनडीए को 300 से अधिक सीटें दीं तभी से देश में को महापरिणाम का इंतजार तो सताने लगा साथ ही ईवीएम और वीवीपैट को लेकर राजनीति भी तेज हो गई. आज 23 मई है और बस अब से कुछ देर में यह पता लगने लगेगा कि आने वाले पांच सालों में इस देश में किसकी सरकार होगी. देश ही नहीं दुनिया की नजर आज देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर टिकी है सभी को 2019 लोकसभा चुनाव के असली नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. विजेता कोई भी रहे. जीत का सेहरा किसी के भी सिर पर बंधे.

लोकतंत्र के महापर्व में ये दस ऐसे चेहरे थे जो सुर्खियों में छाए रहे.

कन्हैया कुमार

बिहार की बेगुसराय लोकसभा सीट से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर सबकी नजरें रहीं. मुंबई से लेकर दिल्ली तक के सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कन्हैया के चुनाव प्रचार का हिस्सा बनने बेगुसराय पहुंचे. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार, लेखक और शायर जावेद अख़तर, अभिनेत्री  स्वरा भास्कर,  कुणाल कामरा, गुरमेहर कौर, शेहला राशिद और जिग्नेश मेवानी बेगुसराय पहुंचे और कन्हैया के लिए जमकर प्रचार किया. वोट मांगे. कन्हैया के सामने रण में भाजपा के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन थे. बेगुसराय सीट तब चर्चा में तो हमेशा से रही है लेकिन जब कन्हैया कुमार के बेगुसराय से लड़ने की घोषणा हुई उससे पहले ही गिरिराज सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना करते आ रहे थे.

सनी देओल

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को उम्मीदवार बनाया. सनी देओल ने अपने चुनावी कैंपेन में नकली हैंडपंप का इस्तेमाल कर सुर्खियां बटोरीं. एक पत्रकार द्वारा बालाकोट हमले के सवाल पर सनी देओल के जवाब को लेकर काफी किरकिरी हुई. सनी देओल ने कहा, ‘उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.’ गुरदासपुर में उनके लिए उनके पिता धर्मेंद्र भी प्रचार करने आए. गुरदासपुर की सीट को पंजाब की हॉट सीट माना गया.

साध्वी प्रज्ञा

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर इस पूरे चुनाव में छाई रहीं. मालेगांव बम ब्लास्ट की प्रमुख आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. प्रज्ञा ने रही सही कसर अपने बयानों से पूरी कर दी जिसके लिए भाजपा बैकफुट पर आती दिखाई दी और पीएम मोदी ने कहा वह उन्हें दिल से माफ नहीं करेंगे वहीं पार्टी अध्यक्ष ने उनके बयान से पल्ला झाड़ा.

भाजपा ने इस निर्णय की रक्षा करते हुए इसे आतंकवाद के प्रति सत्याग्रह और हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश को बेनकाब करने जैसा बताया. साध्वी प्रज्ञा के एक-एक बयान ने अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर हेडलाइन्स बनाई. अभी दो दिन पहले उन्हें ट्वीट कर बताना पड़ा था कि वो नतीजे आने तक चुप रहेंगी. प्रज्ञा का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है.

तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या को भाजपा ने बेंगलुरु साउथ संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. तेजस्वी की छवि खुलकर बोलने वाले शहरी युवा की बनकर उभरी है. उन्होंने अर्थशास्त्र से लेकर रक्षा और राष्ट्रवाद जैसे हर मुद्दे पर लगातार आक्रामक होकर बोला है. तेजस्वी ने चुनाव के दौरान हाई कोर्ट से ऑर्डर निकलवाया था जिसमें कुछ मीडिया संस्थानों को तेजस्वी के खिलाफ कुछ मामलों में लिखने से रोका गया.

राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के साउथ दिल्ली से लोकसभा सीट के उम्मीदवार राघव चड्ढा भी खूब चर्चित नाम रहे. उन्हें सोशल मीडिया पर शादी के प्रपोजल्स तक मिले. राघव 2011 में चले इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से जुड़े थे. उसके बाद सीए की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ गए.

संबित पात्रा

पिछले पांच सालों तक भारतीय जनता पार्टी को टीवी स्क्रीन पर जोरदार तरीके से पेश करने वाले संबित पात्रा को भाजपा ने ओडिशा की पुरी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. इस सीट से ही बीजू जनता दल पार्टी ने पिनाकी मिश्रा को मैदान में उतारा. संबिता पात्रा लगातार अपने खाने वाली तस्वीरों की वजह से खबरों में बने रहे. कई झूठी खबरें भी फैलाई गईं. लोगों ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर लिखा कि टीवी डिबेट्स में उन्हें मिस किया जा रहा है.

हेमा मालिनी

मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी की गेहूं काटते हुए, ट्रैक्टर पर बैठे हुए तस्वीरें वायरल हुईं. पहले इस सीट से कांग्रेस की तरफ से सपना चौधरी के खड़े होने की अफवाहें आई थीं. क्योंकि यहां जाटों के वोट काफी हैं. लेकिन सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद भी पार्टी ज्वॉइन करने से इनकार कर दिया और बाद में भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी के लिए कैंपेन करती नजर आईं. हेमा मालिनी के घमंडी होने की छवि पर खूब बवाल हुआ है.

आतिशी मार्लेना

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना भी टॉक ऑफ द टाउन रहीं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किए अपने कामों के दम पर वोट मांग रही आतिशी पर कभी राजपूत पहचान पर वोट मांगने के आरोप लगे. आतिशी के सामने भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर और कांग्रेस से अरविंदर सिहं लवली हैं. आतिशी ने गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गंभीर ने उनके नाम पर अश्लील पर्चे बंटवाए. लेकिन गंभीर ने इस मामले पर आप और आतिशी को मानहानि का नोटिस भी भेजा.

प्रकाश राज

बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे एक्टर प्रकाश राज अपने तीखे तेवरों की वजह से जाने जाते हैं. प्रकाश राज ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है. सोशल मीडिया पर प्रकाश राज सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते हैं.

उर्मिला मांतोडकर

उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार 45 वर्षीय उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में डेब्यू कर सबको चौंकाया था.

share & View comments