scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावलोकसभा रिजल्ट: कांग्रेस के गढ़ नॉर्थ ईस्ट में भगवा लहर, असम और त्रिपुरा में भाजपा

लोकसभा रिजल्ट: कांग्रेस के गढ़ नॉर्थ ईस्ट में भगवा लहर, असम और त्रिपुरा में भाजपा

पूर्वोत्तर भारत में 25 लोकसभा सीटों में से असम में भाजपा 8 सीटों पर आगे है,त्रिपुरा में दोनों सीटों पर आगे चल रही है जबकि मणिपुर में भाजपा आगे है.

Text Size:

नई दिल्ली: और एग्ज़िट पोल सच साबित हो गए हैं. एग्ज़िट पोल में तो नॉर्थ ईस्ट में भाजपा बढ़त बना ही रही थी आज भी यहां के सात राज्यों में से असम में भाजपा परचम लहरा रही है. पूर्वोत्तर भारत में 25 लोकसभा सीटों में से असम में भाजपा का परचम लहराता दिख रहा है, भाजपा 8 सीटों पर आगे है, बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ को 2, कांग्रेस को 2, असम गण परिषद को 1 सीट और स्वतंत्र उम्मीवार को 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं त्रिपुरा में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है जबकि मणिपुर में भाजपा आगे है.

राज्यवार आंकड़े कौन आगे- कौन पीछे

मिजोरम – 1 सीट मिजो नेशनल फ्रंट मिल रही है.

अरुणाचल प्रदेश- 2 सीटों में से दोनों पर ही भाजपा आगे है

सिक्किम – 1 सीट सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को मिल रही है.

मणिपुर- 1 सीट पर भाजपा आगे चल रही है तो 1 सीट पर दि नागा पीपल्स फ्रंंट ने बढ़त हासिल की है.

मेघालया- 1 सीट पर कांग्रेस की बढ़ता है तो 1 सीट पर नेशनल पीपल्स पार्टी आगे चल रही है.

नागालैंड- 1 सीट पर कांग्रेस की बढ़त है

विधानसभा सीट का ये है हाल

सिक्किम में करीब 25 वर्षो से सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) से मामूली रूप से आगे है.

32 सीटों में से 11 के रुझानों के मुताबिक, एसडीएफ छह सीटों पर आगे है जबकि एसकेएम पांच सीटों पर आगे है. एसडीएफ सुप्रीमो और मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, जो 1994 से सत्ता में काबिज हैं, दोनों निर्वाचन क्षेत्रों – पोकलोक कामरंग और नामची सिंघिथांग से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों सीटों पर आगे हैं.

अरुणाचल विधानसभा सीट में 60 सीटों में से 43 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

मेघालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस उम्मीदवार आगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा और कांग्रेस उम्मीदवार विंसेट पाला गुरुवार को रुझानों में क्रमश: तुरा और शिलांग संसदीय सीट से आगे चल रहे हैं. नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) उम्मीदवार फर्लिन सीए संगमा सेलसेला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जून इलियाना आर. मारक से 3000 मतों से आगे चल रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकार फ्रेडरिक राय खारकोंगर ने कहा कि तुरा से एनपीपी उम्मीदवार अगाथा संगमा कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा से 45,009 मतों से आगे चल रही हैं.

एनपीपी भाजपा नीत राजग सरकार की गठबंधन साथी है. पाला युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के जेमीनो मॉथोह से करीब 1,03,581 मतों से आगे चल रहे हैं.

सत्तारूढ़ एनपीपी नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार ने तुरा से अगाथा संगमा और यूडीएफ के पूर्व विधायक मॉथोह को शिलांग से उतारा था.

 

share & View comments