scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावआप ने जनादेश का स्वागत किया, भाजपा को दी बधाई, कहा- अगले कार्यकाल में अच्छा काम करेंगे

आप ने जनादेश का स्वागत किया, भाजपा को दी बधाई, कहा- अगले कार्यकाल में अच्छा काम करेंगे

जनादेश का स्वागत करते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'लोकतंत्र में जनादेश से ज्यादा कुछ भी पवित्र और ताकतवार नहीं हो सकता. हम भाजपा को मिले जनादेश का सम्मान करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रुझानों के अनुसार देश और दिल्ली में जीतते हुए दिखाई दे रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को जनादेश का स्वागत करते हुए भाजपा को बधाई दी.

आप ने उम्मीद जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अगले कार्यकाल में और अच्छे कार्य करेंगे.

जनादेश का स्वागत करते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘लोकतंत्र में जनादेश से ज्यादा कुछ भी पवित्र और ताकतवार नहीं हो सकता. हम भाजपा को मिले जनादेश का सम्मान करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जनता द्वारा चुने जाने पर बधाई. हमें उम्मीद है कि वे अपने अगले कार्यकाल में अच्छे कार्य करेंगे.’

देश की राजधानी दिल्ली में सातों सीटों पर एकबार फिर भाजपा आगे है. सातों सीटों पर चांदनी चौक में हर्ष वर्धन का सीधा मुकाबला जय प्रकाश अग्रवाल के बीच है. और हर्ष वर्धन आगे हैं..वहीं पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर, कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से आगे चल रहे हैं. जबकि न्यू दिल्ली मिनाक्षी लेखी और अजय माकन के बीच सीधा मुकाबला है जिसमें मिनाक्षी माकन को पछाड़ रही हैं. और वह करीब 20583 वोटों से आगे हैं.


यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा रिज़ल्ट: दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा आगे, त्रिकोणीय मुक़ाबले सभी को पछाड़ा


वहीं उत्तर पूर्व दिल्ली से दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बीच सीधा मुकाबला है. और वहां भी तिवारी शीला को करीब 51014 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हंसराज हंस आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह को पछाड़ दिया है. वह करीब 56092 वोटों से आगे हैं. जबकि दक्षिणी दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में भी भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपने प्रतिद्वंद्वी क्रमश: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के महाबल मिश्रा से आगे चल रहे हैं.

वर्ष 2014 में भाजपा ने सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी.

share & View comments