scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: पीएम ने तेलंगाना के लिए अपनी नीयत को पहली सरकार से बताया साफ

चुनाव LIVE: पीएम ने तेलंगाना के लिए अपनी नीयत को पहली सरकार से बताया साफ

तेलंगाना में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस और मोदी में गुप्त समझौता हुआ है. रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथ में है.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में मतदान के महज 10 दिन शेष रह गए हैं. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. सोमवार के दिन कुछ बड़ी शख्सियतें लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र के वर्धा में, आंध्र प्रदेश और शाम को तेलांगाना में जनसभा करेंगे और राहुल गांधी तेलंगाना में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी कल यानि 2 अप्रैल को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा पहुंचकर कर दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि आप के साथ गठबंधन से राहुल गांधी ने इनकार कर दिया है.

1 अप्रैल – दिनभर की चुनावी हलचल:

प्रधानमंत्री बोले- तेलंगाना में 35 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट भारत सरकार के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ नया भारत जॉब सीकर से भी आगे निकलकर जॉब क्रिएटर बने, यही हमारा विजन है. वो नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देना वाला बने, इस काम को हमने ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाया है.’

‘आज पूरे तेलंगाना में 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के दर्जनों प्रोजेक्ट भारत सरकार की तरफ से चल रहे हैं’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में जो पहले की सरकार थी और पांच वर्षों से जो चौकीदार की सरकार है इन दोनों सरकारों ने तेलंगाना के लिए क्या किया इस पर गौर करेंगे तो नियत में साफ फर्क नजर आ जाएगा’

सेना के लिए अपने कार्यों को गिनाते हुए कहा, ‘अगर सेना बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी तब ये रोते थे, वायुसेना आधुनिक लड़ाकू विमान मांगती थी तो ये पत्रकार वार्ता करके कहते थे कि पैसे नहीं हैं. हमने तो कोई नया टैक्स नहीं लगाया तो हम कैसे ये सब काम कर रहे हैं. इसका मतलब है कि पहले लीकेज होता था.’

अपने खिलाफ गठबंधनों पर हमला करते हुए कहा, ‘अगर महामिलावट को जरा भी अवसर मिल गया तो, तो इनकम टैक्स में छूट का अवसर तो जाएगा ही. ये लोग और भी लूट लेंगे. आज 1 अप्रैल से नया बजटीय वर्ष शुरू होता है और इसी बजट में हमने पांच लाख रुपये तक के टैक्सेबल इनकम को जीरो कर दिया. इसका लाभ नौकरीपेशा और कारोबार करने वालों को सीधा लाभा मिला है. करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है.’

उन्होंने कहा, ‘ये मेरा दायित्व है कि आपके हितों को ध्यान में रखते हुए, आपके सपनों को पूरा करने की दिशा में मैं एक के बाद एक सार्थक कदम उठाऊं. मिडिल क्लास के लिए पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई, हर मोर्च पर सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है’

पीएम ने कहा, ‘बीते पांच वर्षों में नामुमकिन अगर मुमकिन हो पाया है, तो इसके पीछे आप सभी सिकंदराबाद-हैदराबाद के, तेलंगाना के साथी हैं. आप अगर मेरे साथ मजबूती से खड़े ना रहते तो, राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले लेना संभव ना हो पाता.’

मतदाताओं को सचेत करते हुए उन्होंने कहा, ‘2019 का चुनाव नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. नया भारत उस मजबूत नींव पर बनने वाला है, जिसको बनाने का ईमानदार प्रयास आपके इस चौकीदार ने किया है.’

इससे पहले जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम ने कहा, ‘तेलंगाना की महान धरती को मैं प्रणाम करता हूं, ये धरती अत्याचारियों के खिलाफ संघर्ष की गवाह रही है. हैदराबाद और तेलंगाना ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सरदार पटेल के प्रयासों को मजबूती देने का काम किया है.’

राहुल ने कहा- टीआरएस मोदी में गुप्त समझौता, रिमोट मोदी के हाथ में

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तेलंगाना में लोगों से कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को दिया गया वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस को जाएगा. यहां एक चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस और मोदी में गुप्त समझौता हुआ है. उन्होंने कहा, ‘उनके बीच समझौता हुआ है. रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथ में है.’

उन्होंने कहा कि टीआरएस ने विमुद्रीकरण और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को समर्थन दिया था और संसद में इसके सांसदों ने मोदी सरकार को पूरा समर्थन दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि टीआरएस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राफेल मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मोदी और केसीआर चुनाव से पहले एक-दूसरे की आलोचना कर नाटक कर रहे हैं, वास्तविकता में वे एक ही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सिर्फ कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक विचारधारा भारत को विभाजित कर रही, समुदाय और जाति को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है ताकि सिर्फ 15-20 लोगों को सारा फायदा मिल जाए. वहीं, दूसरी विचारधारा ऐसे भारत की है जहां सभी के लिए जगह है और सभी सुरक्षित हैं.’

गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में बेरोजगारी 45 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई लेकिन उन्होंने इस पर एक भी शब्द नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘चीन 24 घंटों में 50,000 रोजगार पैदा करता है और मोदी उन्हीं 24 घंटों में 27,000 भारतीय युवाओं का रोजगार छीनते हैं.’ नोटबंदी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने काले धन से लड़ाई के नाम पर आम आदमी को कतारों में खड़ा कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इस इंसान के दिमाग में क्या आया. उन्होंने शाम आठ बजे से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा कर दी. अर्थशास्त्रियों से पूछिए, वे कहेंगे कि यह पागलपन है.’ गांधी ने कहा कि मोदी चोरों के चौकीदार हैं जिन्होंने 15-20 लोगों को तीन लाख करोड़ का फायदा पहुंचाया है.

गुरुवार को राहुल गांधी वायनाड से करेंगे नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए यहां पहुंच सकते हैं. कांग्रेस महासचिव और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सोमवार को यह जानकारी दी. चांडी ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार रात राहुल के कोझिकोड पहुंचने और फिर अगले दिन वायनाड की यात्रा करने की उम्मीद है.

चांडी ने कहा, ‘अगर संयोग से वह बुधवार को नहीं आते हैं तो वह गुरुवार सुबह पहुंचेंगे और वायनाड के लिए रवाना होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले वह एक रोड शो करेंगे.’ चांडी ने कहा कि राहुल की उम्मीदवारी के कारण दक्षिण भारत में पूरा चुनावी परिदृश्य काफी बदल गया है.

उन्होंने कहा, ‘राहुल के वायनाड आने से एक जोरदार व स्पष्ट संदेश जाता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पूरे देश को एक के रूप में देखती है. उनकी उम्मीदवारी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस की सफलता को बढ़ाएगी.’

वायनाड जिला कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के साथ सीमा साझा करता है.

मोदी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की जनहित याचिका खारिज

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भामभानी की पीठ ने वकील सुजीत कुमार सिंह द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया.

याचिकाकर्ता ने आदर्श आचार संहिता के लागू होने के आधार पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी.

पीएम बोले- हिंदू कभी नहीं रहा है आतंकवादी

महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसको कांग्रेस ने आतंकवादी कहा है वो अब जाग चुका है. शांतिप्रिय हिंदू समाज को, पूरे विश्व को परिवार मानने वाले हिंदू समाज को आतंकवादी कह दिया. इसी के कारण वो मैजोरिटी से भागकर माइनॉरिटी वाली सीट में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं.

हमारी 5 हजार साल से भी ज्यादा पुरानी संस्कृति को बदनाम करने का पाप कांग्रेस ने किया है. हिन्दू आतंकवाद शब्द कौन लाया आपको ये ध्यान रखना है. आप मुझे बताइये जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना तो आपको गहरी चोट पहुंची थी की नहीं. हजारों साल के इतिहास में हिन्दू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना नहीं है. अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिन्दू हिंसक हो सकता है इस बात का जिक्र तक नहीं किया.

कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला आया है और इस फैसले से कांग्रेस की साजिश की सच्चाई देश के सामने आई है। कांग्रेस ने हिन्दुओं का जो अपमान किया है, कोटि कोटि जनता को दुनिया के सामने नीचा दिखाने का जो पाप किया है, ऐसी कांग्रेस को माफ किया जा सकता है. सुशील कुमार शिंदे जब भारत सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने इसी महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी.

वोट-बैंक की राजनीति के लिए एनसीपी और कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती हैं. इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है. साथियों आप ये भी मत भूलिए कि ये वही कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की खुली छूट दी थी.

विदर्भ का सूखा, मौसम के साथ ही कांग्रेस के 70 साल के भ्रष्टाचार की भी देन है. आपका ये चौकादार इसको हराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. लोअर वर्धा सिंचाई परियोजना पर तेज़ी से काम चल रहा है. इसी तरह वर्धा में जलयुक्त शिवार अभियान से सैकड़ों गांवों को लाभ होगा. हम बहुत ईमानदारी से इस क्षेत्र में पानी की दिक्कत को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस और एनसीपी ने सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर यहां के किसानों को लूटा है. दर्जनों सिंचाई परियोजनाएं दशकों तक लटकी रहीं. इन योजनाओं को पूरा करने का बीड़ा आपके इस प्रधानसेवक ने उठाया. आपका ये चौकीदार पूरी ईमानदारी से दिन-रात आपकी मुश्किलों को कम करने में जुटा है. कपास, सोयाबीन, तूर सहित अनेक फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने का काम भी हमने किया है. इतना ही नहीं वन उपज के MSP में काफी बढ़ोतरी की है.

जिन्होंने 70 साल तक गरीब को गरीब बनाए रखा वो कभी गरीब का भला नहीं कर सकते है. ये वो लोग हैं जो गरीब के नाम पर पैसा लाकर, उस पैसे से अपनी तिजोरी भरते हैं. शरद पवार खुद एक किसान होने के बावजूद किसानों को भूल गए, उनकी चिंताओं को भूल गए हैं.

उनके कार्यकाल में कितने ही किसानों को खुदकुशी के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन पवार साहब ने कोई परवाह नहीं की. मत भूलिए, जब महाराष्ट्र का किसान अजित पवार से बांधों में पानी के बारे में सवाल करने गया था, तो उन्हें क्या जवाब मिला था. ऐसा जवाब मिला था, जो मैं बोल भी नहीं सकता.

मत भूलिए, जब मावल के किसान अपने अधिकार के लिए लड़ रहें थे, तो पवार परिवार ने उन पर गोली चलाने का आदेश दे दिया था. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एससीपी का गठबंधन, कुंभकरण की तरह है। जब वो सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने के लिए सोते हैं. 6 महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है.

एनसीपी में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है. पार्टी शरद पवार के हाथों से निकलती जा रही है और स्थिति ये है कि उनके भतीजे धीरे-धीरे पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं. इसी वजह से एनसीपी को टिकट बंटवारे में भी दिक्कत आ रही है.

पीएम ने चौकीदारों के अपमान पर कांग्रेस नेता को कोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वर्धा में बोलते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इसरो ने कुछ देर पहले एक ऐतिहासिक सिद्धि हासिल की है. इसके लिए मैं इसरो वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. जब पहले इस प्रकार के प्रयोग होते थे तो उसकी दीर्घा गैलरी में कुछ चुने हुए लोग ही होते थे. लेकिन देश में विज्ञान की ओर रुचि बढ़े और वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान बढ़े एवं आम नागरिक भी इसे देख पाए, इसके लिए आज सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे.

अभी तो पोलिंग में 10 दिन बाकी हैं. लेकिन आज जो आप लोगों ने प्यार और आशिर्वाद दिया है, पता नहीं आज कांग्रेस और NCP के लोगों को नींद आएगी की नहीं. दो दिन पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी ने केवल शौचालय की चौकीदारी की है. अब आप बताइये बरसों से जो साफ़-सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, ये भाषा उनका अपमान है या नहीं.

एक समय था जब शरद पवार जी सोचते थे कि वो भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अचानक एक दिन बोले कि मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. वे भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है.

कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर यह बयान दिया.

इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आमंत्रण पर रविवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक विशाल जनसभा संबोधित की थी.

केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. हमने राहुल गांधी के साथ एक बैठक की थी, जहां उन्होंने ‘आप’ के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था.’

कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित के बयान कि ‘आप ने उनकी पार्टी से संपर्क नहीं किया’ पर उन्होंने कहा, ‘अगर हमने उनसे (राहुल) बात कर ली है तो किसी और से बात करने की कोई जरूरत नहीं है.’

मुलायम सिंह के साथ अखिलेश भी होंगे

एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से अपने नामांकन के लिए निकल चुके हैं. आपको बता दें कि यह पहली बार होगा जब नामांकन के वक्त मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं होंगे.

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनावों के लिए आज सोमवार को मैनपुरी में अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहेंगे.

सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के अनुसार, ‘आज (सोमवार) सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपना नामांकन करेंगे. पार्टी नेताओं ने उनके नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. वह सैफई से चलकर मैनपुर सपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां नामांकन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे.’ उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह फिर सपा कार्यालय पहुंचकर एक सभा संबोधित करेंगे.

 

share & View comments