scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: राहुल ने फिर पीएम मोदी को घेरा, फाइलें जलाने का लगा आरोप

चुनाव LIVE: राहुल ने फिर पीएम मोदी को घेरा, फाइलें जलाने का लगा आरोप

तीन लोकसभा सीटों- लोहरदग्गा, पलामू और चतरा में 2014 में 57 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि सोमवार को 64.38 फीसदी मतदान हुआ.

Text Size:

चुनाव अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. चार चरणों का चुनाव अब तक हो चुका है. अब दिल्ली, वाराणसी जैसी हॉट सीटों पर चुनाव होना है. राजनीतिक पार्टियां 6, 12 और 19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं ने एकबार फिर से कमर कस ली है. पीएम मोदी आज जहां बिहार और यूपी के दौरे पर हैं वहीं शाह मध्य-प्रदेश और राजस्थान में और प्रियंका -राहुल गांधी भी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.


30 अप्रैल की चुनावी रैलियों और खबरों से जुड़ी हर खबर की अपडेट


राहुल ने फिर पीएम मोदी को घेरा, फाइलें जलाने का लगा आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार​ फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने शास्त्री भवन में आग लगने की सूचना को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है कि `मोदी जी आग लगाकर फाइलों को जलाने से आप बच नहीं सकते है. आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है`. मंगलवार दोपहर में तीन बजे शास्त्री भवन में आग लग गई थी. मौके पर 7 दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इसमें कितना नुकसान हुआ अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो आत्महत्या कर लूंगा: वसीम रिजवी

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने मंगलवार को यहां कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो वह आत्महत्या कर लेंगे.वसीम रिजवी ने जारी एक बयान में कहा है’अगर 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट के पास जाकर आत्महत्या कर लूंगा’.

उन्होंने कहा है,’अगर 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन जाता है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, क्योंकि देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है इज्जत की मौत मरना’ रिजवी का कहना है कि देशप्रेमियों में नरेंद्र मोदी के लिए मोहब्बत है तो गद्दारों में खौफ है. वह देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं.उन्होंने कहा कि राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है. जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. वह कहते हैं कि जाने दो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे.वसीम रिजवी राममंदिर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पिछले दिनों मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगी थीं.

64.38 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड बना

निर्वाचन आयोग ने झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का आंकड़ा जारी किया है. बताया गया है कि इन इलाकों में साल 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार सात प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. तीन लोकसभा सीटों- लोहरदग्गा, पलामू और चतरा में 2014 में 57 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि सोमवार को 64.38 फीसदी मतदान हुआ. झारखंड की ये तीनों लोकसभा सीटें नक्सल प्रभावित छह जिलों में फैली हैं. लोहरदग्गा में, 64.88 फीसदी मतदान हुआ. साल 2014 में यह आंकड़ा 58 फीसदी था.

इसी तरह चतरा और पलामू में 64.35 और 62.06 फीसद मतदान दर्ज हुआ. साल 2014 में यह आंकड़ा 54.32 और 59.43 फीसद था. दिलचस्प बात यह है कि माओवादी गुरिल्लाओं के परिवारों के सदस्यों ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान किया. इससे पहले वे सभी हर चुनाव का बहिष्कार करते आ रहे थे.

पीएम बिहार के मुज्जफ्फरपुर ने विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मुज्जफ्फरपुर में हैं. जहां वह एक तरफ से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं. पीएम ने कहा कि 4 चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं. अब अगले चरणों में ये तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और भाजपा एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी.

पीएम ने मुज्जफ्फरपुर में कहा कि आम और लीची जैसे मिठास घोलने वाले स्वीट सिटी में आज इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आये हैं वो कई लोगों के मुंह में कड़वाहट पैदा करने वाला है. पीएम ने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, वो किसी भी तरह से अपने सदस्य बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं. पीएम ने एकबार फिर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना. उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार.

उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, सूरज ढलने के बाद अपने ही घर मे कैद हो जाना, घुट-घुट के जीना, पलायन के लिए मजबूर होना. फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं. ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं.

अपने भ्रष्टाचार, काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं. उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सके. जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं. जो बेल पर हैं या बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. वो सब केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं.

चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में करेगा फैसला

इसी बीच आज पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुनाव आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर फैसला ले सकता है. आयोग आज इन तीनों शीर्ष नेताओं पर कुल 11 मामलों पर सुनवाई करेगा.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- ब्रिटेन की एक कंपनी ने उन्हें ब्रिटिश नागरिक के रूप में लिस्ट किया है

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दावा किया कि एक ब्रिटिश कंपनी उनकी राष्ट्रीयता को ब्रिटिश के रूप में लिस्ट किया है. इस पर मंत्रालय ने राहुल गांधी को उनके नागरिकता को लेकर की गई शिकायत पर एक नोटिस जारी किया है. गृह मंत्रालय ने कहा है उसे बीजेपी सांसद द्वारा लिखा एक पत्र मिला है. जिसमें स्वामी ने यह खुलासा किया है कि एक कंपनी जिसका नाम बैकॉप्स लिमटेड है जो 2003 में यूके में रजिस्टर्ड हुई है जिसके राहुल गांधी डायरेक्टर हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्वामी ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस कंपनी की सलाना रिपोर्ट 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 को फाइल की गई है. इसमें राहुल गांधी का जन्मदिन 19 जून 1970 बताया गया है और उनकी राष्ट्रीयता एक ब्रिटिश के रूप में दी गई है.

लखनऊ संसदीय सीट उनके सामने पूनम सिन्हा पेश कर रही हैं चुनौती

बीजेपी के सीनियर नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में मंगलवार को बड़े मुस्लिम नेता से मुलाकात की. इनमें ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और शिया नेता मौलाना आगा रूही व मौलाना यासूब अब्बास शामिल हैं.

बीजेपी जिसे आमतौर पर मुस्लिम विरोधी देखा जाता है. उसके एक बड़े नेता राजनाथ सिंह इस धारणा को तोड़ते दिख रहे हैं. वह लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. उनके सामने मुख्य चुनौती के रूप में महागठबंधन की तरफ से हाल ही में सपा में शामिल शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा हैं. महागठबंधन होने से मजबूती के कारण यह सीट इस बार राजनाथ सिंह के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी.

सपा अध्यक्ष बोले- पीएम पर 72 घंटे नहीं, 72 साल का बैन लगना चाहिए

10:53 am: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘प्रधान जी सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गए हैं.’

अखिलेश ने मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से लिखा, ‘विकास’ पूछ रहा है. प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? ‘सवा सौ करोड़’ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है. इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए.’

गौरतलब है कि बंगाल में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि कांग्रेस के 40 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के बाद ये लोग तृणमूल से नाता तोड़ लेंगे.

कांग्रेस ने जारी की स्टारप्रचारक की लिस्ट

मई में होने वाले बचे तीन चरणों के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. 40 नेताओं की इस सूची में राहुल गांधी पहले नंबर पर हैं जबकि सोनिया और मनमोहन गांधी, प्रियंका गांधी के नाम बी शामिल हैं. बता दें कि यूपी में कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट और विधायकों को चुनाव प्रचार में लगाया है.

मुख्यमंत्री योगी और प्रियंका आज होंगे आमने-सामने

उत्तर प्रदेश की अतिविशिष्ट लोकसभा सीट में शुमार अमेठी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आमने-सामने होंगे.

भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शाम 4.35 बजे अमेठी के जगदीशपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह एक चुनावी जनसभा का संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अमेठी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.

प्रियंका के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, प्रियंका गांधी दो दिनों तक अमेठी में कैंप करके अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी.

जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ के पास अमेठी सीमा में प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया गया है. प्रियंका पूर्वाह्न 10.45 बजे अमेठी सीमा में प्रवेश करेंगी. कांग्रेस महासचिव यहां बाजार शुकुल मुसाफिरखाना समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करेंगी.

इसके बाद देर शाम भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी. गेस्ट हाउस में प्रियंका रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे गेस्ट हाउस से प्रियंका का काफिला निकलेगा जो सलोन के रास्ते दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करते हुए अमेठी पहुंचेगा. अमेठी में शाम पांच बजे प्रियंका रोड शो करेंगी.

शाह करेंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश में रैलियां.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments