नई दिल्ली: सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा. इस चरण में पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है. आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की तीन, केरल की आठ, पंजाब की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटें शामिल हैं.
आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हुई भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आगजनी, पथराव किए जाने का आरोप लगाया है जो तूल पकड़ रहा है. भाजपा इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बर्खास्त किए जाने की मांग की जा रही है. पीएम मोदी आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे. वहीं राहुल गांधी आज पंजाब और राजस्थान में दौरे पर हैं , इससे पहले वह अलवर गैंग पीड़ित दलित महिला से मिलने भी जाएंगे. प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में रोड शो करेंगी.
15 मई: दिनभर की हर चुनावी अपडेट
योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता पर बोला हमला
भाजपा और टीएमसी के बीच लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण किसी जंग से कम नहीं. अमित शाह के मंगलवार को रोड शो के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार पश्चिम बंगाल जनसभा करने पहुंचे हैं. कोलकाता में होने वाली उनक रैली का मंच तोड़ दिया गया और मारपीट की गई लेकिन बीजेपी योगी की जनसभा को लेकर अड़ गई है. योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी को जमकर कोसा और उसकी उलटी गिनती शूरू होने की बात कही.
वहीं इससे पहले यूपी के सीएम बारासात में जनसभा कर ममता पर जमकर बरसे. उन्होंने बंगाल में उन पर हिंसा कराने का आरोप लगाया.
अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में टीएमसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में टीएमसी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा अध्यक्ष के आरोपों का जवाब दिया और बीजेपी पर बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराने का आरोप लगाया है. टीएमसी के सीनियर नेता डेरेक ओब्रायन सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
टीएमसी नेताओं ने एक वीडियो जारी कर इसे सबूत के रूप में पेश किया जिसमें एक आउटसाइडर को बुलाकर घटना को अंजाम देने का प्रूफ दिखाया गया है. इसके साथ ही विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने को लेकर बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है और इसे भाजपा के गुंडों द्वारा तोड़ने का आरोप लगाया है.
अमित शाह ने किया ममता पर हमला, कहा- अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो मैं बच नहीं सकता था
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में कल उनके रोड शो के दौरान हुई हिंसा और आगजनी पर एकबार फिर ममता बनर्जी को घेरा है. उन्होंने कहा कि मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है. मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई. अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई. लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा आपकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कर रही है. रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए. रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला.
इस ढाई घंटे में 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया. सुबह से पूरे कोलकाता में चर्चा थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर से आकर कुछ लोग दंगा करेंगे. पुलिस ने कोई जांच नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी. जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है. कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले. ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी. कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है.
वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई. वहीं कल कोलकाता में रोड शो के दौरान हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो मैं बच नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि जब से चुनाव शुरू हुए हैं कि तभी से वहां हिंसा का बोलबाला है और भाजपा के कई कार्यकर्ता इसमें मारे गए हैं लेकिन हमने भी हार नहीं मानी है.
मायावती का पीएम पर हमला- गुजरात कार्यकाल के दौरान आपके दामन पर लगे हैं काले धब्बे
-बसपा सुप्रीमो मायावती एकबार फिर प्रधानमंत्री पर हमलावर हैं. उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बीएसपी को बहनजी की संपत्ति पार्टी कहने में जरा भी झिझक महसूस नहीं की. बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी हैं, यह शुभचिंतकों और समाज द्वारा दिया गया है, और सरकार से कुछ भी छिपा नहीं है. मायावती ने आगे कहा कि पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर लंबे समय तक काबिज करे हैं उनका कार्यकाल मेरे यूपी के सीएम के कार्यकाल सेअधिक लंबा रहा है. मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि उनके कार्यकाल पर भाजपा और देश में सांप्रदायिकता का काला धब्बा लगा है जबकि मेरे कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में न तो दंगा हुआ और न फसाद..
BSP Chief Mayawati: PM Narendra Modi was indeed the CM of Gujarat for a longer time than I was the CM of Uttar Pradesh. But his legacy is a black stain on BJP & country's communalism….While in our government, Uttar Pradesh was free of riots and anarchy pic.twitter.com/T7mv3ohiGO
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2019
प्रियंका गांधी वाराणसी में करेंगी रोड शो
-कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में रोड शो करेंगी. वह लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो करेंगी. इसके बाद वह काशी विश्वनाथ और शहर कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगी.
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल दौरे पर पीएम मोदी
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रैलियां करेंगे. बिहार के पालीगंज में सुबह 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे झारखंड के देवघर(वैद्यनाथ धाम) में वह रैली करेंगे. दोपहर बाद वह पश्चिम बंगाल के बसीरहाट और डायमंड हार्बर में जनसभाएं करेंगे. वहीं दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के धार और अलीराजपुर में रैलियां करेंगे.
टीएमसी पर भाजपा हमलावर
-पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली से पहले शुरू हुए बवाल और फिर रोड शो के दौरान हुए हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले में जहां चुनाव आयोग वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा 11.30 बजे मीटिंग करेगा वहीं भाजपा इसके लिए ममता सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. भाजपा ने चुनाव आयोग से हिंसा की शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis on clashes in Amit Shah's roadshow in Kolkata, #WestBengal: Mamata Ji has become so scared of her defeat, that she is killing democracy & doesn't even want to let anyone campaign. I appeal Election Commission to ensure free & fair polls. pic.twitter.com/kNJpHrdqym
— ANI (@ANI) May 15, 2019
वहीं दूसरी तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी हार से डरी हुई हैं, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. वह नहीं चाहतीं कि उनके खिलाफ एक भी चुनावी प्रचार अभियान हो. उन्होंने चुनाव आयोग से स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की मांग की है.