scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: कालभैरव में मत्था टेक, पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच भरा नामांकन

चुनाव LIVE: कालभैरव में मत्था टेक, पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच भरा नामांकन

अपने जबर्दस्त शक्ति प्रदशर्न के बाद गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता पहुंचे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. वह अपना नामांकन दाखिल करने काल भैरव का दर्शन कर सीधा जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. इस दौरान एनडीए के काफी सहयोगी मौजूद थे. इसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी चीफ राम विलास पासवान मौजूद रहे. नामांकन से पहले मोदी ने प्रकाश सिंह बादल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

इससे पहले पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं भी एक बूथ कार्यकर्ता था. मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है. देश भर के कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक काशी घाट से पोरबंदर तक उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आज वाराणसी में अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे के साथ आपलोग काम करें. उन्होंने गुरुवार शाम के वाराणसी में उतरे जनसैलाब के लिए कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई देते हुए कहा, ‘कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी.’डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे.

वहीं पीएम ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कम खर्च में कैसे चुनाव जीता जाता है वहीं उन्होंने सारे कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि आप सभी नरेंद्र मोदी हैं, आप सभी खुद को इस क्षेत्र का एमपी मानें और वैसे ही काम करें. पीएम ने यह बातें कहते हुए यह भी बोला कि मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि मैं यहां बस कुछ देर और कुछ समय के लिए ही आ पाता हूं, यहां बीजेपी के जीत की दारोमदारी आपके कंधो पर ही है.

गुरुवार शाम के अपने जबरदस्त शक्ति प्रदशर्न के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इस नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता इसमें पहुंचे हैं. पीएम आज कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं.

पीएम ने कहा, देश में लोग खुद कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार. हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी. हम सब कार्यकर्ता निमित्म मात्र हैं और जनता चुनाव लड़ रही है.

जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है. जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है. क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है.

डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे.

पीएम ने कहा कि मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया. प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं. आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है. हम बड़े परिवार से नहीं आये हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं.

जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत मां के हम सिपाही हैं. एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है भाजपा के कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है.

क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आप इतने कमनसीब हैं कि आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जायेगा. लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं भी रहे यहां का कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को उम्मीदवार मानता है.

बता दें कि पीएम अब से कुछ देर में अपना नामांकन भरेंगे. उनके कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री शहर के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन व पूजन भी करेंगे. यहां से वह मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, अंधरापुल और नदेसर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. कलेक्ट्रेट के रायफल क्लब में व नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे. नामांकन जुलूस में लोजपा अध्यक्ष राम बिलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा एनडीए में शामिल घटक दलों के नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं.

share & View comments