scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावभाजपा से टिकट नहीं मिलने से आहत हैं अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता

भाजपा से टिकट नहीं मिलने से आहत हैं अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता

दिवंगत अभिनेता और भाजपा सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने टिकट नहीं मिलने पर आहत होने के बावजूद भाजपा को सपोर्ट जारी रखने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा टिकट नहीं मिलने से निराश  हैं दिवंगत भाजपा नेता और सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना. कविता ने आज दिल्ली में मीडिया से मुलाकात की और कहा कि वे पार्टी के फैसले से निराश हैं लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन करना जारी रखेंगी.

कविता ने यह भी कहा, ‘मुझे दुख है क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी के पास उम्मीदवार तय करने का अधिकार है लेकिन ऐसा करने का एक तरीका होता है, और जिस तरह से यह किया गया था उससे मुझे निराशा हुई है. पार्टी ने मेरा दूसरी बार अपमान किया है. पहली बार पार्टी ने मेरा अपमान तब किया था जब मेरे पति विनोद खन्ना की मृत्यु हुई थी. तब पार्टी ने सवर्ण सलारिया को अपना उम्मीदवार बनाया था और पार्टी बुरी तरह हारी थी. इस बार भी मुझे गुरुदास पुर सीट के बारे में जानकारी मीडिया से ही मिली है जिससे मुझे गहरा सदमा लगा है.

कविता खन्ना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये मेरा पर्सनल बलिदान है. मैं भाजपा को सपोर्ट करूंगी लेकिन चुनाव नहीं लडूंगी.’

कविता ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ती भी जारी की जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से मैं और मेरे पति गुरुदासपुर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हमने पार्टी के विकास के एजेंडा को ध्यान में रखते हुए मोदी जी को सपोर्ट किया है. कविता ने आगे कहा कि उन्हें आप और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से फोन आया था लेकिन मैं देश की पार्टी के साथ ही काम करना चाहती हूं.

बता दें, पिछले दिनों गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेता सन्नी देओल को टिकट दिया है. जिसके बाद से भाजपा में निराशा की लहर है कई कार्यकर्ताओं द्वारा सन्नी के विरोध किए जाने की भी खबरें आईं हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वो सन्नी देओल के सपोर्ट में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी, कविता ने कहा, ‘सन्नी देओल ने उन्हें प्रचार के लिए अभी तक नहीं बुलाया है और न ही फोन ही किया है.’

कविता से जब पूछा गया कि अगर पार्टी उनसे चुनाव प्रचार के लिए कहेगी तो वो क्या करेंगी?

थोड़ा सोच कर उन्होंने कहा, ‘इसका कोई जवाब मेरे पास अभी नहीं है. मैं ये नहीं कह रही कि मैं प्रचार नहीं करूंगी. लेकिन अभी तक किसी ने मुझे संपर्क नहीं किया है. मुझे सन्नी देओल के नामांकन के लिए बुलाया गया है.’
तो क्या आप जा रही नॉमिनेशन में? ‘इसका जवाब मैं पार्टी से बात करके ही दे पाऊंगी.’

भाजपा को सपोर्ट जारी रहेगा

कविता खन्ना ने टिकट नहीं मिलने पर आहत होने के बावजूद भाजपा को सपोर्ट जारी रखने का फैसला किया है. कविता ने कहा, ‘ये लोकसभा चुनाव का समय है और देश को बेस्ट पीएम मिलना चाहिए. मैंने निर्णय लिया है कि मैं राष्ट्र की सेवा करना चाहती हूं. और इसको लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं.’

2014 लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर लोकसभा सीट से अभिनेता विनोद खन्ना ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. दो साल पहले हुई उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली थी. जिसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  सुनील जाखड़ ने भाजपा के सवर्ण सिंह सलारिया को करीब दो लाख मतों से पराजित किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिनों पहले पार्टी में शामिल हुए अभिनेता सन्नी देओल को टिकट दिया है.

share & View comments