scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावशेहला, मेवानी और स्वरा भास्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे कन्हैया कुमार

शेहला, मेवानी और स्वरा भास्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे कन्हैया कुमार

नामांकन दाखिले के वक्त दिल्ली के तमाम साथी पहुंचे, इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ दिखी. इसकी तस्वीरें उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.

Text Size:

नई दिल्लीः जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार ने मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के उम्मीदवार के रूप में बेगुसराय लोकसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिला किया. इस दौरान उनके साथ जेएनयू के उनके दोस्तों में शेहला रसीद, नजीब की मां फातिमा नफीस, गुजरात के दलित नेता ने जिग्नेश मेवानी, दिल्ली की छात्रा गुरमेहर समेत तमाम लोग बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पहुंचीं. उनके नामांकन के दौरान सड़क पर काफी भीड़ दिखी. इसकी तस्वीरें उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.

कन्हैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि अम्मा फ़ातिमा नफ़ीस, जिग्नेश, शेहला, गुरमेहर समेत उन तमाम साथियों का शुक्रिया जो संविधान और लोकतंत्र को बचाने के संघर्ष को मज़बूत करने के लिए बेगूसराय आए हैं, जहां देखो वहां हमारे साथी लाल झंडों के साथ नज़र आ रहे हैं. एकजुटता का ऐसा भव्य नज़ारा सबमें जोश भर रहा है. इसके आगे कोई साजिश टिकेगी नहीं.

news on politics
कन्हैया नामांकन दाखिल करने जाने से पहले मां से और जेएनयू से गायब छात्र नजीब की मां से शुभकामनाएं लेते हुए | सोशल मीडिया

उन्होंने नामांकन दाखिल करने जाने से पहले राष्ट्रकवि दिनकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उनकी पक्तियों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि मांओं के आशीर्वाद और दुआओं के साथ नामांकन के लिए निकल रहा हूं. यह सीख उनसे ही मिली है कि लक्ष्य चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो अगर हम लगातार कोशिश करें तो जीत ज़रूर मिलती है और यह भी कि पूरी दुनिया के दुख-दर्द को अपना दुख-दर्द समझना ही इंसान होने की पहली शर्त है.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि आज नामांकन रैली में आने वाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अनुशासित रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. कृपया एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवा की गाड़ियों, स्कूल बस आदि को पहले निकलने दें. बहुत-बहुत शुक्रिया.

कन्हैया के खिलाफ भाजपा के गिरिराज सिंह मैदान में हैं. शनिवार को उन्होंंने बहुत समान्य तौर पर नामांकन भरा था. दूसरे प्रतिद्वंदी आरजेडी के तनवीर हसन हैं. इन्हीं तीनों के बीच मुख्य मुकाबला है.

share & View comments