scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावजयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें

जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें

अभिनेत्री जयाप्रदा को लोकसभा चुनाव में आजम खान के सामने भाजपा बना सकती है अपना उम्मीदवार.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री और सपा से सांसद रही जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. मंगलवार सुबह भाजपा के महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजदूगी में जयाप्रदा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जयाप्रदा ने कहा कि मैं अभी तक कई क्षेत्रीय पार्टियों में रही हूं. पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी में काम करने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है.

अभिनेत्री जयाप्रदा सपा से रामपुर सीट से दो बार 2004 व 2009 में सांसद भी रही है. 2009 के चुनाव में आजम खां ने जया प्रदा को रामपुर से चुनाव लड़वाने का विरोध भी किया था, लेकिन मुला​य​म​ सिंह यादव ने विरोध के वाबजूद उन्हें उम्मीदवार बनाया. इसमें जया प्रदा ने जीत हासिल की थी. आजम खां और जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग जगजाहिर है. अमर सिंह के सपा छोड़ने के बाद जया ने भी पार्टी को अलविदा कर दिया था. 2014 का लोकसभा चुनाव बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह इस चुनाव में हार गई थी.

भारतीय जनता पार्टी जयाप्रदा को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां के सामने मैदान में उतार सकती है. भाजपा के रामपुर से सांसद नेपाल सिंह लंबे समय से अवस्थ चल रहे है और उम्र अधिक होने के चलते भाजपा किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट देने पर विचार कर रही है.

share & View comments