scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसुब्रमण्यम स्वामी का राहुल गांधी की राष्ट्रीयता पर सवाल, सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण

सुब्रमण्यम स्वामी का राहुल गांधी की राष्ट्रीयता पर सवाल, सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दावा किया है कि एक ब्रिटिश कंपनी ने राहुल गांधी की नागरिकता ब्रिटिश बताया है.

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने एक शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर उठाये गये सवाल को लेकर नोटिस जारी किया है और इसकी सच्चाई बताने को कहा है.

गृह मंत्रालय ने कहा है उसे बीजेपी सांसद द्वारा लिखा एक पत्र मिला है. जिसमें स्वामी ने यह खुलासा किया है कि एक कंपनी जिसका नाम बैकॉप्स लिमटेड है जो 2003 में यूके में रजिस्टर्ड हुई है राहुल गांधी इसके डायरेक्टर रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्वामी ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस कंपनी की सलाना रिटर्न 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 को फाइल की गई है. इसमें राहुल गांधी का जन्मदिन 19 जून 1970 बताया गया है और उनकी राष्ट्रीयता एक ब्रिटिश के रूप में बताई गई है.

मंत्रालय ने सोमवार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि पत्र में लिखा है कि उपरोक्त कंपनी के 17 फरवरी, 2009 के निरस्त किये गये आवेदन में, आपकी राष्ट्रीयता को ब्रिटिश के रूप में उल्लेख किया गया है. इस मामले में राहुल से इसकी तथ्यात्मक सच्चाई 15 दिन में बताने को कहा गया है.

वहीं मामले को लेकर बीजेपी नेता व प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने विस्तार से इसकी जानकारी दी. पात्रा ने कहा राहुल गांधी ने कंपनी को जो रिटर्न फाइल की हैं उनमें उन्होंने खुद को ब्रिटिश नागरिक के रूप में बताया है. पात्रा ने कहा राहुल इस कंपनी के डायरेक्टर रहे हैं. वह इस कंपनी के 65 फीसदी के शेयर होल्डर रहे हैं. लिहाजा वह अंग्रेज हैं न कि भारतीय.

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments