scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसिद्धू बोले- मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा

सिद्धू बोले- मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा

उन्होंने कहा कि देश में तीन मोदी हैं. इनमें से नीरव मोदी और ललित मोदी देश से भाग गए और तीसरा मोदी देश में वादा खिलाफी कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जैसे जैसे चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है दिग्गज नेताओं का मुकाबला सामने आ रहा है. सोमवार को चौथे चरण में नौं राज्यों की 71 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में अगर नजर डालें तों कई दिग्गज नेताओं, उनके बच्चों और परिवार वालों की प्रतिष्ठा दांव पर है. यूपी के कन्नौज से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव मैदान में हैं वहीं मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत और अशोक गहलोत के बेटे वैभव कुमार के भाग्य का फैसला वहां के मतदाता कर रहे हैं. वहीं इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट बेगूसराय में भी बीजेपी के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह और अभी अभी सक्रिय राजनीति में जेएनयू से सीधे पहुंचे कन्हैया कुमार में भी कांटे की टक्कर बताई जा रही है. वहीं पांचवें चरण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन जनसभाएं करेंगे. पहली धोलपुर जिले के सैपऊ में, दूसरी जनसभा 2 बजे चुरु जिले के राजीव गांधी स्टेडियम, सरदारसहर में, तीसरी जनसभा जयपुर जिले के गवर्नमेंट एलबीएस कालेज ग्राउंड कोटपुतली में.

चौथे चरण में कश्मीर की एक सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ सीट और ओडिशा की छह सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह और महाराष्ट्र की 17 सीटों पर दिग्गजों के भाग्य का फैसला मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर कर रहे हैं.


चौथे चरण के मतदान से जुड़ी हर खबर का अपडेट


मोदी पर पंजाब के मंत्री ने जमकर बोला हमला

8:24 pm: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा.

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर में सोमवार को एक जनसभा में कांग्रेस नेता सिद्घू ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘देश में तीन मोदी हैं. इनमें से नीरव मोदी और ललित मोदी देश से भाग गए और तीसरा मोदी देश में वादा खिलाफी कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘देश में रोजगार खत्म हो गया, नौजवान खत्म हो गया, किसान खत्म हो गया और अगर दोबारा मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो हिन्दुस्तान ही खत्म हो जाएगा.’

सिद्धू ने कांग्रेस की न्याय योजना की तारीख करते हुए कहा, ‘इस योजना से गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना मिलेगा, वहीं भाजपा की नीतियों ने गरीबों का बुरा हाल कर दिया है.’ होशंगाबाद में मतदान तीसरे चरण में छह मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

चुनाव के दौरान झड़प होने से पैलेट लगने से 2 युवक जख्मी

08:05 pm: जम्मू एवं कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में सोमवार शाम पांच बजे मतदान खत्म हो गया. विरोध प्रदर्शनों और छिटपुट झड़पों के बीच सिर्फ 10 फीसदी मतदान हुआ. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान पैलेट लगने से दो युवक जख्मी हो गए. उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया.
कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीटों में से एक अनंतनाग में 18 उम्मीदवार हैं. मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (पीपुल्स डेमोक्रेटिक फंट), कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल फ्रंट के हसनैन मसूदी (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) के बीच है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां से सोफी यूसुफ और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने जफर अली को उम्मीदवार बनाया है. निर्दलीय उम्मीदवार रिदवाना सनम इस सीट पर एकमात्र महिला दावेदार हैं. राज्य के चुनावी इतिहास में पहली बार राज्य के बाहर का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है और वह हैं उत्तर प्रदेश के शम्स ख्वाजा.

अधिकारियों ने कहा कि नूराबाद विधानसभा क्षेत्र में 76,468 मतदाताओं में से मात्र 15,663 मतदाताओं ने मतदान किया. देवसर में कुल 91,233 मतदाताओं में से 15,160 लोग ही मतदान करने बूथ तक आए. कुलगाम में 97,569 मतदाताओं में से सिर्फ 1,684 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. होमशालीबाग में मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा. कुल 78,278 मतदाताओं में से महज 891 लोगों ने मतदान किया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, ऊधमपुर और दिल्ली के 1,762 विस्थापित मतदाताओं ने मतदान किया. इनकी संख्या हालांकि 1,938 है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में कुल 10.2 फीसदी मतदान हुआ.

बाबुल सुप्रियो की दबंगई पर कार्रवाई

06.30 PM: पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच चुनाव आयोग ने आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पर बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट और अधिकारी को धमकाने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उनपर आयोग ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं शाम साढ़े छह बजे तक बिहार में 53.67 फीसदी, मध्य प्रदेश में 65.86 फीसदी, महाराष्ट्र में 51.06, ओडिशा 64.05, राजस्थान-62.86, उत्तर प्रदेश-53.12, पश्चिम बंगाल में-76.47, झारखंड में63.40 वही जम्मू कश्मीर में 9.79 फीसदी मतदान हुआ है.

वहीं 24 अप्रैल को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दिए बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. गिरिराज सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि जो वंदेमातरम नहीं कहते वो मातृभूमि का सम्मान नहीं कर सकते.  मेरे पिता और दादा का देहांत गंगा किनारे हुआ था लेकिन उन्हें कब्र की दरकार नहीं थी. लेकिन उनको तीन गज जगह चाहिए होती है.अगर वो ये नहीं करते तो देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के पटना साहिब से किया नामांकन

5:56 pm: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पटना साहिब के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को पटना साहिब लोकसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ उनके पुत्र लव सिन्हा और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.

शत्रुघ्न रोड शो करने के बाद निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.
इसके पहले शत्रुघ्न अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मैदान, कदमकुआं से निकले और पटना जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया.

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद इसकी तस्वीर साझा करते हुए सिन्हा ने ट्वीटर पर एक कविता साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बिगुल बज गया है रण का, शांत नहीं बैठूंगा अब. प्रतिद्वंद्वी खड़ा है सामने, लेके कई हथियार, नि:शस्त्र नहीं मैं भी हूं. संग मेरे हैं जनता का प्यार.’ पटना साहिब से सिन्हा का मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है.

सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने मेनका को चेताया
5:36 pm: चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान की ‘कड़ी निंदा’ की जिसमें उन्होंने सुलतानपुर के मुसलमानों से कहा था कि अगर वे चाहते हैं कि वह उनका काम करें तो मुसलमानों को उन्हें (मेनका को) वोट देना होगा.

आयोग ने कहा कि ‘जाति और सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर वोट मांगने वाले’ उनके बयान ने आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है. आयोग ने कहा कि यह बयान ‘रिश्वत’ देने से जुड़ी धारा का भी उल्लंघन करता है. आयोग ने मेनका को भविष्य में इस तरह की बात नहीं दोहराने को लेकर चेतावनी दी. इससे पहले 15 अप्रैल को चुनाव आयोग ने मेनका गांधी पर 48 घंटों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी.

करकरे से जोड़े जाने पर गर्व : दिग्विजय
4:30 pm: मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख रहे और आतंकवादियों से मुकाबला करते शहीद हुए हेमंत करकरे से खुद को जोड़े जाने पर गर्व जताया है.सिंह ने निखिल बागले के ट्वीट को सोमवार को री-ट्वीट किया, जिसमें बागले ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमंत करकरे और सिंह के घनिष्ट संबंध थे।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘सुमित्रा ताई, मुझे गर्व है कि अशोक चक्र विजेता शहीद हेमंत करकरे के साथ आप मुझे जोड़ती हैं. आपके साथी उनका अपमान भले ही करें, मुझे गर्व है कि मैं सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहा हूं.’
सिह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘सुमित्रा ताई, मैं धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा खिलाफ रहा हूं. मुझे गर्व है कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुझमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफारिश करने का साहस था. मेरे लिए देश सवरेपरि है, ओछी राजनीति नहीं.’
ज्ञात हो कि पिछले दिनों भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिए थे.बाद में प्रज्ञा ठाकुर को अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगनी पड़ी थी.

3.30 PM पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो भी खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहा है उनका एकमात्र एजेंडा है कि भाजपा और मोदी को हटाना है.भाजपा कह रही है कि आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्ति दिलानी है,लेकिन ये कह रहे हैं कि मोदी को हटाना है.मोदी ने ममता पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में तो इस बार दीदी सारी सीमाएं पार करने पर तुली हुई हैं.टीएमसी के गुंडे, लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं.

दोपहर 2 बजे तक 38 फीसदी वोटिंग

2.20 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर दो बजे तक नौ राज्यों के 72 संसदीय सीट पर 38.63 फीसदी मतदान हो चुका है. बता दें कि आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है. आज देशभर की निगाहें देश के 72 संसदीय क्षेत्रों पर तो बनी हुई है लेकिन सबसे अधिक नजह मुंबई पर है जहां आज सुनहरे पर्दे के सितारे मतदाताओं की कतार में खड़े नजर आए. अभी से कुछ देर पहले शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और बेटे बहू के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, आशा भोंसले, राकेश रोशन, हृतिक रोशन, करीना कपूर, सलमान खान, आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ मतदान करने पहुंचे.

NIRVACHAN-AYAOG
दोपहर 2 बजे तक 38 फीसदी मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

1.20 PM: पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसक वारदात को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक्वी और भाजपा का एक दल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ बोले जाने पर शिकायत कही है. उनका बयान आधारहीन, मानहानी और चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करता है. नक्वी ने कहा कि इस दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर हमने चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही सेंट्रल फोर्स कोलकाता के पोलिंग स्टेशन पर नियुक्त किए जाने की मांग की है जिससे की चुनाव साफ सुथरे तरीके से बिना हिंसा के संपन्न हो सके.

साध्वी प्रज्ञा और उमा भारती भोपाल में मिलीं

12.50 PM: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती आज जी भर के गले लग कर रोईं. साध्वी प्रज्ञा सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री उमा से मिलने के दौरान भावुक हो गईं और बिलख-बिलख कर रोने लगीं. साध्वी को रोता देख उमा भारती ने उनके आंसू पोछे और उनके साथ बैठे लोगों को पानी पिलाने के लिए कहा, इसी बीच उमा साध्वी प्रज्ञा से आशीर्वाद लेने के लिए झुंकी.

साध्वी सोमवार की सुबह प्रचार करने के लिए निकलने से पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिलने उनके निवास पर पहुंची. उमा ने साध्वी प्रज्ञा का गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद उमा ने उनका टीका करके खीर खिलाई. बता दें कि कल उमा भारती से जब साध्वी प्रज्ञा के बारे पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, मैंने उनके ऊपर हुए अत्याचार देखे हैं. इस मायने में वह पूज्यनीय हैं और मैं उनके लिए चुनाव प्रचार करूंगी. बता दें कि पिछले दिनों उमा और प्रज्ञा के बीच तनाव की खबरें आ रही थीं, दोनों कि मुलाकात ने उनकी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

रविवार को उमा भारती से मीडिया से पूछा कि क्या प्रज्ञा उमा की जगह लेने जा रही हैं तो उमा ने तपाक से कहा था कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर महान संत हैं और मैं उनके सामने बहुत साधारण प्राणी हूं.

मुबंई में जमकर सितारों ने किया मतदान 

12.30 PM: महाराष्ट्र शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटा आदित्य ठाकरे गांधी नगर के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस मौके पर भाजपा की उम्मीदवार पूनम महाजन मैदान में हैं.वहीं शबाना आज़मी और जावेद अख़्तर भी मतदान करने पहुंचे.

12.30 PM: महाराष्ट्र में 17 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को चौथे चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.39 प्रतिशत, वहीं उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 21.15 मतदान हुआ है. महाराष्ट्र के जनजातीय क्षेत्र नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र (एसटी) में सबसे अधिक 24.59 प्रतिशत मतदान की खबर है, जबकि ठाणे जिले के कल्याण में सबसे कम 13.91 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.

चौकीदार वाले बयान पर राहुल ने नया हलफनामा दायर किया

12:15 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में अपनी ‘चौकीदार’ वाली टिप्पणी के खिलाफ अवमानना नोटिस के जवाब में एक नया हलफनामा दायर किया.
उन्होंने अपना रुख दोहराया कि उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी थी, लेकिन उन्होंने शीर्ष अदालत से जोड़कर टिप्पणी करने के लिए खेद व्यक्त किया था. अदालत इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगी.
सीएम बोले- मध्य प्रदेश सरकार ने 75 दिन में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया

11:26 AM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव को राज्य और देश के भविष्य का चुनाव बताते हुए मतदाताओं से अपील की है कि वे राज्य के विकास के लिए ईवीएम का बटन दबाएं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पुत्र और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सौंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर मतदान केंद्र क्रमांक 125 पर पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, ‘सोमवार और उसके बाद लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान में राज्य के मतदाता राज्य के भविष्य का बटन दबाएंगे. कांग्रेस की राज्य सरकार ने 75 दिनों में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया है.’

कमलनाथ ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण उनके पास सिर्फ 75 दिन थे. इस अवधि में जो काम किया है, वह राज्य की जनता के सामने है. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को हिसाब नहीं दे पा रहे हैं, अच्छे दिन, 15 लाख की बात का क्या हुआ? उसका जवाब नहीं दे पा रहे.’

10.43AM:कांग्रेस सांसद सुमिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायतों पर जल्द से जल्द सुनवाई करें.

10.15 AM:भाजपा का एक प्रतिनिधि सोमवार को दोपहर को चुनाव आयोग से मिलने पहुंचेगा.इनमें भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी शामिल है. सभी नेता चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा का मामला उठाएंगे.

10.00 AM: ओडिशा के केंद्रपाड़ा से भाजपा उम्मीदवार जयपांडा ने मतदान करने के बाद पोलिंग बूथों का निरीक्षण के लिए पहुंचे.

9.40AM:सुबह नौ बजे तक चुनाव काफी धीमा बताया जा रहा है. महाराष्ट्र में 17 सीटों पर चल रहे मतदान में जहां फिल्मी सितारे जमकर मतदान के लिए घरों से बाहर निकले हैं लेकिन आम जनता का मतदान के लिए निकलना बहुत धीमा आंका गया है. अभी 6.82 फीसदी, मतदान हुआ हैं जबकि मध्य प्रदेश की छह सीटों पर चल रहे मतदान में 11.11 फीसदी, ओडिशा की छह सीटों पर नौ फीसदी और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर चल रहे मतदान में 16.90 फीसदी मतदान किया गया है.

9.20 AM: पश्चिम बंगाल से टीएमसी के कार्यकर्ताओं के उग्र होने की खबर है. आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो की कार के शीशे टीएमसी कार्यकर्ता और सुरक्षा अधिकारियों की झड़प में तोड़ा गया है. टीएमसी पोलिंग एजेंट का कहना है कि यहां भाजपा का कोई भी पोलिंग एजेंट मौजूद नहीं है. बताया जा रहा है कि झगड़ा पोलिंग बूथ नंबर 199 में हुआ है वहां बाबुल सुप्रियो की कार भी खड़ी थी जिसके शीशे उपद्रवियों ने तोड़ दिए हैं.

सोमवार को मिलिंद देवड़ा से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त तक की किस्मत ईवीएम में बंद की जा रही है. इनके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, पीपी चौधरी, बाबुल सुप्रियो और एसएस अहलूवालिया की किस्मत का भी फैसला हो रहा है. वहीं ओडिशा की केंद्रापारा सीट से बिजयंत जय पांडा के भाग्य का फैसला ईवीएम के बटन के साथ दवाया जा रहा है.

जैसे जैसे चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है दिग्गज नेताओं का मुकाबला सामने आ रहा है. सोमवार को चौथे चरण में नौं राज्यों की 71 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में अगर नजर डालें तों कई दिग्गज नेताओं, उनके बच्चों और परिवार वालों की प्रतिष्ठा दांव पर है. यूपी के कन्नौज से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव मैदान में हैं वहीं मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत और अशोक गहलोत के बेटे वैभव कुमार के भाग्य का फैसला वहां के मतदाता कर रहे हैं. वहीं इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट बेगूसराय में भी बीजेपी के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह और अभी अभी सक्रिय राजनीति में जेएनयू से सीधे पहुंचे कन्हैया कुमार में भी कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

17वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में यूपी की 13 सीटों, बिहार की पांच सीटों, कश्मीर की एक सीट, पश्चिम बंगाल की आठ सीट और ओडिशा की छह सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इसके अलावा झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह सीटों और महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग जारी है.

सोमवार को मिलिंद देवड़ा से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त तक की किस्मत ईवीएम में बंद की जा रही है. इनके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, पीपी चौधरी, बाबुल सुप्रियो और एसएस अहलूवालिया की किस्मत का भी फैसला हो रहा है. वहीं ओडिशा की केंद्रापारा सीट से बिजयंत जय पांडा के भाग्य का फैसला ईवीएम के बटन के साथ दवाया जा रहा है.

share & View comments