scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावपहले चरण के लिए मतदान जारी, बूथों पर लगी लंबी कतारें

पहले चरण के लिए मतदान जारी, बूथों पर लगी लंबी कतारें

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. बूथों पर लंबी लाइनें लगी हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा (पहले चरण) में लोकसभा के साथ ही विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहे हैं. इन राज्यों के मतदाता दोनों के लिए वोट कर रहे हैं. वहीं कई जगह ईवीएम के खराब होने की खबरें हैं.

10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों- आंध्र प्रदेश (25), तेलंगाना (17), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), उत्तराखंड (5), मिजोरम (1), नागालैंड (1), सिक्किम (1), लक्षद्वीप (1), और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1) की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है जिनमें सहारनपुर, कैराना, गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से चार- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से दो लोकसभा सीटों- कूचबिहार और अलीपुरद्वार के लिए मतदान हो रहा है.

प्रथम चरण में महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में विदर्भ क्षेत्र की सात संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें नागपुर (आरएसएस का मुख्यालय) और इसके प्रमुख मोहन भागवत का गृहनगर चंद्रपुर पर सबकी निगाहें हैं.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जनसेना के विधायक मधूसूदन गुप्ता ईवीएम में खराबी से इस हद तक खफा हुए कि उन्होंने ईवीएम को फर्श पर पटक दिया। उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में आई खामी दूर नहीं की गई तो वो सभी ईवीएम को तोड़ देंगे।

तेलंगाना में जिन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें निजामाबाद, नलगोंडा, खम्मम और हैदराबाद शामिल हैं.

असम में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में, ओडिशा में चार, जम्मू एवं कश्मीर (जम्मू और बारामूला) में दो और छत्तीसगढ़ (बस्तर), मणिपुर (बाहरी मणिपुर) और त्रिपुरा (त्रिपुरा पश्चिम) में एक-एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है.

वहीं आंध्र प्रदेश के गुंटूर के विधायक मधुसूदन गुप्ता ईवीएम में खराबी गुस्सा गये और ईवीएम को फर्श पर पटक दिया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

share & View comments