scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावममता का आरोप- लोगों को सता रही भाजपा, बीजेपी को बंगाल में नरसंहार की आशंका

ममता का आरोप- लोगों को सता रही भाजपा, बीजेपी को बंगाल में नरसंहार की आशंका

सातवें चरण का मतदान बस अब से कुछ देर में खत्म हो जाएगा और शाम के पांच बजे तक 53.03 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में 64 फीसदी के मतदान के साथ बंपर वोटिंग हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: सातवें और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान चालू है. इस चरण में बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की तीन, केरल की आठ, पंजाब की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटें शामिल हैं.  इस चरण में पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है. वहीं बंगाल में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं. पोलिंग स्टेशन के बाहर लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी कल केदारनाथ के दर्शन के बाद आज बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम की यात्रा को मीडिया द्वारा व्यापक कवरेज का आरोप लगाते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताया है.


19 मई: चुनावी हलचल की हर अपडेट


ममता का आरोप- लोगों को सता रही भाजपा, बीजेपी को बंगाल में नरसंहार की आशंका

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान रविवार को जनता को प्रताड़ित करने का भाजपा कार्यकर्ताओं और केंद्रीय बलों पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह की चीजें नहीं देखी गई थीं.

ममता ने कहा, ‘देखिए, प्रचार खत्म हो चुका है. मतदान चल रहा है. इसलिए मैं प्रचार के बारे में कुछ नहीं कहूंगी.’

ममता ने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में मित्रा इंस्टीट्यूट में बने बूथ में अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘लेकिन आज सुबह से भाजपा कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने जिस तरह से लोगों को प्रताड़ित किया है, हमने इस तरह की चीज इससे पहले कभी नहीं देखी थी.’

भाजपा को चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में ‘नरसंहार’ की आशंका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल में ‘नरसंहार’ हो सकता है. पार्टी ने चुनाव आचार संहिता के लागू रहने तक राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है.

रक्षा मंत्री व भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने यहां पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमें डर है कि पोलिंग खत्म होते ही टीमएसी (तृणमूल कांग्रेस) का उधर नरसंहार शुरू होगा.’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को राज्य में तब तक तैनात रखा जाए जब तक चुनाव आचार संहिता के लागू रहने का समय समाप्त नहीं हो जाता.

उनका यह बयान उस दौरान आया जब पश्चिम बंगाल में हिंसा, ईवीएम में गड़बड़ी और मतदान में गड़बड़ियों की भाजपा और तृणमूल दोनों की शिकायतों के बीच मतदान हो रहा था.

सीतारमण ने टीएमसी पर मतदाताओं को धमकाने और चुनाव के दौरान हिंसा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य के छह निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा हुई है जिसकी रिपोर्ट मीडिया ने बड़े पैमाने पर की है. चुनाव आयोग को इसका निश्चित ही संज्ञान लेना चाहिए.

भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, “हमारी जो सबसे महत्वपूर्ण मांग है, वह यह कि मतदान समाप्त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबल अलर्ट पर रहें और तृणमूल के खिलाफ मतदान करने वालों की हिफाजत करें.”

बंगाल में माकपा का चुनावी धांधली का आरोप

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को अंतिम चरण के मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर रविवार को मतदान जारी है. इनमें दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

7 वें और आखिरी चरण में महज 53 फीसदी हुआ मतदान

सातवें चरण का मतदान बस अब से कुछ देर में खत्म हो जाएगा और अभी तक अगर 8 राज्यों में 59 सीटों पर हुए मतदान की बात करें तो शाम के पांच बजे तक टोटल टर्न आउट 53.03 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में 46.75 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 57.43 फीसदी, मध्य प्रदेश-59.75 फीसदी, पंजाब-50.49, उत्तर प्रदेश में 47.21 फीसदी, पश्चिम बंगाल- 64.87 फीसदी, झारखंड-66.64 फीसदी, चंडीगढ़ में 51.18 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

एक बजे तक अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 39.85 फीसदी मतदान

सातवें चरण के लिए हो रहे मतदान में 1 बजे तक 39.85 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में 36.20 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 34.47 फीसदी, मध्य प्रदेश में 43.89 फीसदी, पंजाब 36.66 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 36.37 फीसदी, वेस्ट बंगाल 47 फीसदी, झारखंड 52.89 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 35.60 फीसदी मतदान हुआ है.

राज्य में कुछ जगहों पर हो रहा है पुनर्मतदान

आंध्र प्रदेश के चित्तूर लोकसभा क्षेत्र के सात मतदान केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान जारी है. मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार, पूर्वान्ह 11 बजे तक चित्तूर लोकसभा की चंद्रागिरी विधानसभा में 31.92 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं.

विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था जो शाम सात बजे तक चलेगा.

चुनाव आयोग ने चंद्रागिरी विधानसभा से वाईएसआर कांग्रेस उम्मीदवार शेविरेड्डी भास्कर रेड्डी की शिकायत के बाद यहां पुनर्मतदान कराने की घोषणा की थी. रेड्डी की शिकायत के अनुसार, 11 अप्रैल को यहां चुनाव के दौरान एक विशेष समुदाय के मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया था.

आयोग ने पहले पांच मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करने का आदेश दिया था लेकिन बाद में दो और मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान का आदेश दे दिया. चुनाव आयोग के निर्णय पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिसने चुनाव आयोग पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया था.

हिमाचल के सीएम ने किया मतदान, अनुराग ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल कतार में लगे

आखिरी चरण का मतदान सुबह से ही जारी है. दिग्गज भी वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, पवन बंसल, सीपीआई के मोहम्मद सलीम वोट डाल चुके हैं. वहीं हिमाचल से भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में वोट डालने के लिए कतार में लगे हैं. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मतदान कर चुके हैं.

share & View comments