scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE : अमित शाह के नॉमिनेशन से लेकर बीजद सांसद के इस्तीफे तक

चुनाव LIVE : अमित शाह के नॉमिनेशन से लेकर बीजद सांसद के इस्तीफे तक

शनिवार का दिन राजनीतिक हलचल वाला होने जा रहा है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भारी जनसभा को संबोधित करने के बाद गांधीनगर लोकसभा सीट से नामंकन भरा.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में महज 11 दिन शेष रह गए हैं. जैसे जैसे मतदान का दिन निकट आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. शनिवार का दिन राजनीतिक हलचल वाला होने जा रहा है. सुबह से ही भाजपा के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं. आज पीएम मोदी जहां तीन रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी नगर से नामांकन भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके नामांकन भरे जाने के दौरान कई राजनीतिक दिग्गज भी उनके साथ होंगे. इधर, कांग्रेस और अन्य दलों का भी चुनावी अभियान जारी है. मायावती के हरियाणा दौरे को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

30 मार्च- दिनभर की चुनावी हलचल:

बेटे को टिकट नहीं मिलने पर बीजद सांसद का इस्तीफा

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के एक मौजूदा सांसद ने आगामी लोकसभा चुनाव में बेटे को टिकट नहीं दिए जाने पर शनिवार को इस्तीफा दे दिया. बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे अपने इस्तीफे में भद्रक से सांसद अर्जुन चरण सेठी ने पार्टी के जिला प्रमुख पद से भी इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने पत्र में कहा है, ‘मैं जनता दल और बीजद से बतौर सांसद छह बार व दो बार विधायक के रूप में निर्वाचित हुआ. मैंने जिले में बीजद को मजबूत करने में मदद करने को लेकर चुनौतियों से कभी हार नहीं मानी.’

उन्होंने कहा, ‘बीते कुछ महीनों में मैं आपसे बार-बार मिला और मुझे आश्वासन दिया गया कि मेरी बढ़ती उम्र के कारण भद्रक से मेरा बेटा चुनाव लड़ेगा, लेकिन दुर्भाग्यवश उसका नाम उम्मीदवारों की अंतिम सूची से हटा दिया गया.’

सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वह भुवनेश्वर में नवीन निवास भी गए, लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने कहा, ‘बीजद और आपने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में मेरी जरूरत नहीं है.’

पार्टी ने धामनगर से मौजूदा विधायक मुक्तिकांता मंडल की पत्नी मंजूलता मंडल को भद्रक संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है.

 

मराठा नेता प्रवीण गायकवाड़ ने कांग्रेस ज्वॉइन किया

संभाजी ब्रिगेड के मराठा नेता प्रवीण गायकवाड़ शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस दौरान कांग्रस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हाण और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे.

बता दें, पंकज गायकवाड़ मराठा नेता है. उन्होंने आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज द्वारा आयोजित प्रदर्शन के लिए भीड़ इक्ठठा करने में मदद की थी. कुछ दिन पहले ही उनकी मुलाकात छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी से हुई थी, जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी.

अमित शाह ने अपना नामंकन दाखिल किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामंकन दाखिल किया. जिस समय अमित शाह नामांकन दाखिल कर रहे थे उस समय लाभ का चौघड़िये का मुहूर्त चल रहा था. एक चुनावी जनसभा संबोधित करने के बाद अमित शाह पर्चा दाखिल करने पहुंचे. नामंकन दाखिल करते वक्त गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे.

पूर्वोत्तर देश के विकास का इंजन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग के आईटीबीपी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस 5 साल के अनुभव के आधार पर अगले 5 साल में, 25 साल तक का विकास करने का इरादा लेकर मैं आपके सामने आया हूं. आप लोग सूर्य के तेज जैसे ही तेजस्वी हैं, और आपकी शूरवीरता की चर्चा देश भर में होती है. ऐसे शूरवीर और तेजस्वी प्रजा को प्रधानसेवक का नमस्कार. जब दिल्ली पुलिस के स्वात दस्ते में अरुणाचल की बेटियां दिखती है, तो हमे गर्व होता है. जब यहां की बेटियां एवरेस्ट फतेह करती है, तो देश को गर्व होता है.

पीएम ने आगे कहा कि अरुणाचल को एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से जोड़ने का काम भी सत्तर वर्ष बाद हो पाया है और जो बोगीबिल पूल वर्षों से लटका हुआ था उसके बनने से पूर्वी जिलों कि ईटानगर से दूरी 16 घंटे की बजाय मात्र 4-5 घंटे ही रह गयी है. पहले नामदार परिवार और यहां पर बैठे उनके रागदरबारी अपनी सल्तनत को मजबूत कर रहे थे. उन्हें आपकी भलाई से ज्यादा मलाई की जरूरत थी. हम आपकी भलाई के लिए काम करते हैं.

हमारी सरकार ने आपकी आशाओं, आकाक्षाओं को सम्मान दिया. आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल को रेलवे मैप में लाने का अवसर इस चौकीदार को मिला. ‘पूर्वोत्तर देश के विकास का इंजन है. पिछले 5 सालों में मैं देश के लिए जो भी कर पाया हूं उसके पीछे आपका साथ, समर्थन और आशीर्वाद ही है.’ मोदी ने कहा कि 2019 के जनादेश में आप लोगों ने अपने चौकीदार को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है. मोदी ने नार्थईस्ट की जनता का आभार जताते हुए कहा, ‘तीन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायकों को निर्विरोध चुनकर आपने बड़ा सहयोग दे दिया है.’

नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं

अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन भरने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे जीवन में से अगर भारतीय जनता पार्टी को निकाल दो तो कुछ भी नहीं बचता है. जिस क्षेत्र से लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेई सांसद रहे वहां से भाजपा मुझे सांसद बनाने जा रही है.’ अमित शाह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ‘मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं, जब मैं यहां एक छोटे से बूथ का बूथ अधयक्ष था. पर्चा बांटते-बांटते, मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया.’ उन्होंने जनता से उम्मीद जताते हुए कहा, ‘ मोदी जी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. मैं गुजरात की जनता से कहूंगा कि आप गुजरात की 26 सीटोंं को भाजपा की झोली में डाल कर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाए.’

अमित शाह करेंगे गांधीनगर में नामांकन

गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. अमित शाह के नामांकन को लेकर प्रदेश भाजपा ने खास तरह की तैयारियां की हैं. शाह दोपहर करीब डेढ़ बजे गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले अहमदाबाद में उनका करीब चार किलोमीटर लंबे रोड शो करीब करीब शुरू हो चुका है. जनसभा में जाने से पहले शाह ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मंच पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उनके साथ रहेंगे.

नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर दौरे पर

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुके हैं वह आज पूर्वोत्तर दौरे पर हैं. वह आज असम और अरुणाचल में तीन रैलियां करेंगे. सुबह 11 बजे वह अरुणाचल प्रदेश के आलो में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह असम के मोरान और गोहपुर में रैलियां करेंगे.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments