scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावबिहार के लोगों के नाम तेजस्वी के पत्र पर जद (यू) ने लिखा जवाबी खत

बिहार के लोगों के नाम तेजस्वी के पत्र पर जद (यू) ने लिखा जवाबी खत

तेजस्वी ने बिहारवासियों के नाम लिखे पत्र में जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद के लिए खेद जताया है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. 

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की सात और यूपी की 14 सीटों सहित आज देशभर में कुल 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, डॉ. हर्षवर्धन, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है. इसके बाद आखिरी यानि 19 मई को सातवें चरण का मतदान और रह गया है. आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया, और मध्य प्रदेश के खंडवा व इंदौर में ताबड़तोड़ चार जनसभाएं करेंगे. जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल में तीन और पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन सहित बाकि सभी दल अपनी चुनावी जनसभाएं व जनसंपर्क में लगे हुए हैं.


12 मई: चुनावी हलचल की हर अपडेट


राजद ने जद (यू) पर निशाना साधा तो जवाब में बिहारवासियों को पत्र लिख तेजस्वी पर किया कटाक्ष

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. इधर, सत्तारूढ़ जद (यू) ने भी इस पत्र के जवाब में बिहारवासियों को पत्र लिखकर तेजस्वी पर कटाक्ष किया है.

तेजस्वी ने बिहारवासियों के नाम लिखे पत्र में जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद के लिए खेद जताते हुए कहा है कि उन्हें साजिशन इस चुनाव में प्रचार से दूर रखा गया. उन्होंने बिहार की जनता का पिता की अनुपस्थिति में उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद करते हुए राजद के लिए वोट की अपील भी की है. तेजस्वी ने अपने पत्र में बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर केंद्र सरकार और उसकी नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि साम्प्रदायिक ताकतों से उनकी लड़ाई अभी भी जारी है.

उन्होंने लिखा है, ‘एक नया बिहार बनाने में आपने जो बढ़-चढ़ कर मेरा साथ दिया है, उससे मुझे भी शक्ति मिली है कि अपनी हर एक सांस को बिहार की सेवा के लिए समर्पित करूं. हर उस इंसान के दुख दर्द को दूर करूं, जो नीतीश-मोदी राज के नकारेपन का शिकार हुआ है.’ इस पत्र को उन्होंने ट्विटर पर भी साझा किया है.

धूप के बावजूद लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 43.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है. तेज धूप के बावजूद भी लोगों को मतदान केन्द्रों पर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक छठे चरण में 3 बजे तक सुलतानपुर में 45.87, प्रतापगढ़ में 43.80, फूलपुर में 36.80, इलाहाबाद में 39.12, अंबेडकरनगर में 47.60, श्रावस्ती में 41.89, डुमरियागंज में 41.20, बस्ती में 46.27, संत कबीर नगर में 44.18, लालगंज में 44.11, आजमगढ़ में 45.20, जौनपुर में 43.78, मछलीशहर में 45.40 और भदोही 41.63 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वहीं, सोशल मीडिया पर सुल्तानपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां एक मतदाता ने वोट करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मामले की जांच की जा रही है. श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के चिल्हरिया में जूनियर हाईस्कूल में बूथ पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई. मतदाता लाइन से रखी कुर्सी पर आराम से बैठें और अपना नंबर आने पर जा कर मतदान करें.

कांग्रेस निलंबित नेता मधुबनी से लड़ रहे हैं निर्दलीय

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से निलंबित नेता और मधुबनी से निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद का कहना है कि उनके खिलाफ पार्टी ने कठोर कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस को गठबंधन के हिस्से के रूप में कम से कम 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए थे.
शकील अहमद ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘कांग्रेस को कम सीटें मिलीं. इसे कम से कम 12 सीटें मिलनी चाहिए थीं. बेहतर तरीके से समझौता किया जाना चाहिए था. इससे बिहार कांग्रेस का मनोबल टूटा है.’

कई जगहों पर गड़बड़ी के चलते ईवीएम बदले गए

मध्य प्रदेश के तीसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और भिंड में मामूली विवादों के बीच अपराह्न 2 बजे तक 42.47 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं. भिंड में प्रशासन ने उम्मीदवारों सहित कई नेताओं को नजरबंद किया है.

राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान प्रात: 7 बजे से शुरू हो गया, और यह शाम 6 बजे तक चलेगा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. वहीं, कई स्थानों पर गड़बड़ी के चलते ईवीएम बदले गए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अपराह्न् दो बजे तक 42.47 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मुरैना में 38़ 43 प्रतिशत, भिड में 35़ 38 प्रतिशत, ग्वालियर में 38़ 70 प्रतिशत, गुना में 49़ 03 प्रतिशत, सागर में 4़ 27 प्रतिशत, विदिशा में 48़ 76 प्रतिशत, भोपाल में 40़ 69 प्रतिशत और राजगढ़ में 4़ 30 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.

पीएम बोले- सपा-बसपा के बस में नहीं के वह आतंकवाद पर रोक लगा सकें

देवरिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि यह चुनाव केवल सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि लोगों ने देश में एक बुलंद सरकार बनाने का मन बना लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा-बसपा के बस में नहीं है कि वह आतंकवाद पर रोक लगा सके. ये तो गली के गुंडों को नहीं रोक सकते. 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए यह चुनाव है. इसीलिए लोगों ने एक बुलंद सरकार बनाने का मन बना लिया है.’

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बीते पांच साल में आपके इस सेवक ने इस कार्य संस्कृति को बदल दिया है. इन लोगों के दांव-पेंच नाकाम हो रहे हैं और ये लोग मुझे पानी पी-पीकर के कोस रहे हैं. दुनियाभर की डिक्शनरी से खोज कर लाते हैं और प्रेम का नकाब पहना कर मुझे गालियां देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पहले कांग्रेस ने सीमा पर जवानों के सिर कटवाए और उसके बाद अब उप्र में वोट कटवा रही है.’

उत्तर प्रदेश में प्रमोद तिवारी, राजा भैया नजरबंद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को प्रतापगढ़ में रविवार को नजरबंद कर दिया गया. प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. निर्दलीय विधायक राजा भैया और 12 अन्य को भी नजरबंद रखा गया है. प्रमोद तिवारी, राजा भैया और अन्य को सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत होगी.

प्रतापगढ़ में चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है और राजा भैया के जनसत्ता दल की मौजूदगी के कारण इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है. इस सीट पर कांग्रेस ने रत्ना सिंह, भाजपा ने संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा-बसपा गठबंधन से अशोक त्रिपाठी और राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच राजा भैया ने कहा है कि उन्हें नजरबंद रखना अनुचित है, क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसी भी नेता को नजरबंद नहीं किया गया है.

राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के पोलिंग बूथ तो दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन के पोलिंग बूथ पर की वोटिंग

छठे चरण का का मतदान जारी है. इस दौरान कई बड़ी शख्सियतों ने अपने वोट डाले. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपित भवन के पोलिंग बूथ पर वोट डाले. वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन (पूर्वी) पोलिंग बोथ पर अपना वोट डाला.

मतदान से पहले सुल्तानपुर में मेनका गांधी के समर्थकों से मारपीट
उत्तर प्रदेश में छठा चरण का मतदान जारी है. इससे पहले शनिवार देर रात को सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थकों के साथ मारपीट की सूचना मिली है.

भाजपा समर्थकों के अनुसार, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थकों ने मेनका गांधी के प्रचार में लगे आधा दर्जन लोगों के साथ मार-पीट की और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. वहीं, चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों ने बताया कि मेनका गांधी के समर्थक रात में गांवों में लोगों को पैसा बांट रहे थे.

सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि रात में घटना की सूचना मिली है. भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी की टीम के लोगों को चोट आई है. मामले की जांच कराई जा रही है.

छठे चरण में 59 सीटों पर मतदान जारी, पीएम का लोगों से मतदान का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोकसभा चुनाव 2019 का एक और चरण आ गया. आज छठे चरण में जिन मतदाताओं के संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, उन सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं.’

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवा मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सातों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. छठे चरण के तहत सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान जारी हैं. अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे तथा मतगणना 23 मई को होगी.

share & View comments