नई दिल्ली: पांचवें चरण के लिए आज सात राज्यों के 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी जैसे कई दिग्गज भाग्य का फैसला होगा. जिसमें बंगाल की सात सीटें, उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में अमेठी, लखनऊ और रायबरेली प्रमुख हैं क्योंकि यहां से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनावी मैदान में हैं. वहीं लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बिहार में 5 जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा शिवहर में, दूसरी पूर्वी चंपारण, तीसरी पश्चिमी चंपारण, चौथी सिवान और पांचवी जनसभा महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में करेंगे.
6 मई: हर चुनावी खबर और हलचल की अपडेट
सफेद पोशाक में लपेटे, सिर मुड़ाया शख्स वोट देने के लिए लाइन में लगा
एक तरफ जहां सोमवार को सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है वहीं इसी बीच एक दिल को छूने और प्रेरित करने वाली बात सामने आई है.
Madhya Pradesh man votes after performing last rites of dad, sets social media buzzing
Read @ANI Story | https://t.co/nyPyuSIR4Q pic.twitter.com/WeNmpfhDiq
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2019
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीरों सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद सीधे मतदान करने पहुंचा. सफेद पोशाक में लिपटा और सिर मुंड़ाये व्यक्ति ने अपने पिता के जाने की त्रासदी के बावजूद मतदान करने के लिए लाइन में लगा. सोशल मीडिया पर इसकी लोगों ने खूब सराहना की है. इस तस्वीर को खूब शेयर किया. एक यूजर ने इसे हैशटैग लोकसभा इलेक्शन्स के साथ ‘लोकतंत्र का सच्चा चेहरा’ बताकर शेयर किया है.
बाकि लोग भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रेरित कर रहे हैं कि घर से बाहर निकलें और वोट करें.
मोदी ने ओडिशा के लिए की 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की
फानी चक्रवात के बाद भारी तबाही से गुजर रहे ओडिशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतिरिक्त 1 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. मोदी ने कहा कि इसके पहले केंद्र ने 381 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मदद की थी. मोदी ने राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और मरम्मत कार्यो का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवीन बाबू ने बहुत अच्छा प्लान किया हैं. भारत सरकार उसमें उनके साथ रह कर सारी चीजों को आगे बढ़ा पायेगी.
वहीं, प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजानों को 2 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. पुरी के 21 लोगों सहित कुल 34 लोग इस चक्रवात में मारे गए. फानी ने शुक्रवार को ओडिशा में दस्तक दी थी, जिसके बाद पूरे राज्य को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय दल राज्य का दौरा करने के साथ चक्रवात से हुए नुकसान का आंकलन करेंगे.
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को इस परिस्थिति से निपटने के लिए हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यपाल गणेश लाल ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत का किया. मोदी ने पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.
तेज बहादुर यादव की वाराणसी से नामांकन की लड़ाई जारी
पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन खारिज होने के बाद बीएसफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. वह समाजवादी पार्टी की तरफ से नामांकन फाइल करने पहुंचे थे जिसे चुनाव आयोग ने खामियों के कारण खारिज कर दिया था. उनकी तरफ से सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण मामले पर बहस करेंगे.
कौन हैं तेज बहादुर यादव
तेज बहादुर बीएसएफ के वही बर्खास्त जवान हैं जिन्होंने खाने- पीने को लेकर जवानों को हो रही दिक्कत पर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डाली थी जो बाद में वायरल हो गई. पोस्ट के वायरल होते ही बीएसएफ में जवानों की दुर्गती को लेकर बातें भी उठीं थीं. तेज बहादुर ने बताया था कि अफसरों से शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है यहां तक कि गृहमंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी लेकिन कुछ नहीं हुआ.
तेज बहादुर के उस वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में कुछ दिन तक हलचल मच गई थी. बीएसएफ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, बाद में तेज बहादुर को बीएसएफ से निकाल दिया गया था. तेज बहादुर ने जली रोटी और पतली दाल दिखा कर देश में सनसनी फैला दी थी. यहां तक की उन्होंने गृहमंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी लेकिन कुछ नहीं है. अब जब सपा ने तेज बहादुर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो देखना रोचक होगा कि पीएम के खिलाफ खड़े होने वाले तेज बहादुर पीएम को कितनी बड़ी टक्कर दे पाते हैं.
तेज बहादुर यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि आयोग का निर्णय भेदभावपूर्ण और अतार्किक है तथा इसे खारिज किया जाना चाहिए। सपा ने शुरू में मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को टिकट दिया था लेकिन बाद में उसने प्रत्याशी बदल कर, बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को वाराणसी संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात से शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न होगा.
इसी कड़ी में गृह मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर में स्कॉलर्स होम स्कूल में आज सोमवार सुबह 7.30 बजे वोट डाला.
Home Minister and Lucknow BJP Candidate Rajnath Singh casts his vote at polling booth 333 in Scholars' Home School pic.twitter.com/BXSZTvFeGS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, ‘इस बार जीत का अंतर पहले से बेहतर रहेगा. सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करें, यह लोकतंत्र के हित में है.’
उन्होंने कहा, ‘किसी भी प्रत्याशी का कैरेक्टर रोल लिखने का अधिकार जनता को होता है. मैंने लखनऊ के मतदताओं के ऊपर सबकुछ छोड़ दिया है. इस बार भारी बहुमत से यहां भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे.’
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘लोग सोच-समझकर वोट डालें. महिलाएं घर से निकल कर भी वोट करें. आपका वोट बहुत कीमती है.’
पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
उन्होंने कहा, ‘चार चरण के मतदान हो चुके हैं. हमारी सुरक्षा व्यवस्था लगातार मुस्तैद नजर आई है. इस बीच कहीं कोई अप्रिय घटना अभी तक सुनाई नहीं दी है.’
नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा, ‘इस बार 412 का टारगेट है.’ पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि जीत का अंतर लखनऊ में पिछली बार से ज्यादा होगा, क्योंकि राजनाथ सिंह ने काफी काम कराया है.
पांचवें चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं.
जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को वोट डालने के लिए अपने माता-पिता और पत्नी के साथ कतार में खड़े देखा गया.
राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी कुमार ने कहा कि कुल 134 उम्मीदवार इन सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 12 महिलाएं शामिल हैं, जबकि लगभग 2.30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
सबसे अधिक उम्मीदवार जयपुर में बताए गए हैं, जबकि सबसे कम दौसा संसदीय सीट पर. झारखंड के हज़ारीबाग लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा खड़े है. उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भाजपा विरोध करते रहे है, ने अपना वोट डाला