नई दिल्ली:एग्ज़िट पोल में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद अब गुरुवार 23 मई को परिणाम का दिन है. 22 विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और ईवीएम और वीवीपैट का मामले पर अपनी बात रखी. वहीं दूसरी तरफ देर रात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रितनिधिमंडल से मिले और रात्रिभोज का आयोजन किया.
22 मई: आज की सियासी हलचल की हर अपडेट
विपक्ष साथ मतगणना को लेकर सरकार भी अलर्ट
23 मई यानि गुरुवार को आने वाले चुनाव के रिजल्ट को लेकर जहां विपक्ष ने अपनी तरफ से कार्यकर्ताओं को सतर्क किया है वहीं सरकार ने भी इस दौरान हिंसा होने की संभावना को लेकर पुख्ता प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं. गृह मंत्रालय ने कल मतगणना के दौरान हिंसा की संभावना को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिवों और डीजीपी को अलर्ट कर दिया है. एमएचए ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कानून व्यव्स्था, शांति बनाये रखने को लेकर तैयार रहने को कहा है.
Ministry of Home Affairs alerts the State Chief Secretaries & DsGP
regarding possibility of eruption of violence in different parts of the
country in connection with the counting of votes tomorrow. MHA
asks States and UTs to maintain law & order, peace & public tranquility. pic.twitter.com/0rZ9TNsC2b— ANI (@ANI) May 22, 2019
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में मिठाई के आर्डर मिलने लगे हैं दुकान के मालिक ने कहा है कि भाजपा , ‘कांग्रेस और अकाली दल से हमें 10 – 12 क्विंटल आर्डर प्राप्त हुए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही ऑर्डर आने लगे हैं.’
Punjab: Sweet shop workers prepare laddoos in Ludhiana ahead of #LokSabhaElections2019 results tomorrow. Shop owner says "We've received order of 10-12 quintal of laddoos from BJP, Shiromnani Akali Dal & Congress. The orders have been coming in right after the exit polls." pic.twitter.com/qeEYsHbgm7
— ANI (@ANI) May 22, 2019
इस प्रकार सभी पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में आर्डर देने में लगी हैं. मुंबई नार्थ से भाजपा के उम्मीदवार ने भी मिठाई का आर्डर दिया है.
बिहार: वोटों की गिनती के पहले पटना के एएन कॉलेज के काउंटिंग सेंटर के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी. देश भर में आम चुनाव से जुड़ी गिनती बृहस्पतिवार को यानी कल होने वाली है.
Bihar: Security outside a counting centre in AN College, Patna ahead of counting of votes for #LokSabhaElections2019 tomorrow. pic.twitter.com/8xREo7JGfA
— ANI (@ANI) May 22, 2019
चुनाव आयोग ने विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाई गई वीवीपैट की मांग को ख़ारिज कर दिया.
चुनाव आयोग द्वारा विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाई गई वीवीपैट की मांग को ख़ारिज किए जाने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए. सिंघवी ने चुनाव आचार संहित को मोदी आचार संहिता करार दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि क्या ईवीएम को इलेक्ट्रानिक विक्ट्री बना दिया जाएगा. उन्होंने चुनाव आयोग को कमज़ोर आयोग भी करार दिया.
Election Commission rejects demands of opposition parties’ regarding VVPAT. More details awaited pic.twitter.com/zyxETDjWOE
— ANI (@ANI) May 22, 2019
राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा- आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी
मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एग्जिट पोल को फर्जी करार दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी में विश्वास बनाए रखने का आग्रह करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा.
राहुल ने ट्वीट किया, ‘अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. सतर्क और चौकन्ना रहें. डरे नहीं. आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं . फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हों. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी.’
अधिकांश एग्जिट पोल के अनुमानों में लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की बात कहे जाने के दो दिन बाद राहुल की यह टिप्पणी सामने आई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा था कि एग्जिट पोल सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए हैं और कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों के पास सर्तक रहने के लिए कहा था. सात चरण का मतदान 19 मई को संपन्न हो गया. मतों की गिनती गुरुवार को होगी. 2014 में अपमानजनक हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने 542 में से केवल 44 सीटें ही जीती थी लेकिन इस बार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसने कड़ी टक्कर दी है.
उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट से पूछा क्यों नहीं सुन रही राजनीतिक पार्टियों की बात
कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल किया है कि क्यों सर्वोच्च अदालत वीवीपैट स्लिप की गिनती नहीं कराना चाहती है जबकि राजनीतिक पार्टियां इससे छेड़छाड़ की बात बार बार कर रही हैं. जब 22 पार्टियों के नेता सुप्रीम कोर्ट गए और वीवीपैट की संख्या बढ़ाने की बात की तो क्यों अदालत इसे गिनती में होने वाली देरी बता रहा है. चुनाव जब तीन महीने तक चल सकता है और देश के विकास का काम रुक सकता है तो 1-2 दिन अगर वोटो की गिनती होने में लग जाते हैं तो कौन सी बड़ी बात हो जाएगी. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर सवाल नहीं उठा रहा लेकिन मैं महज एक सवाल कर रहा हूं.
कर्नाटक सरकार का एक और मंत्री हुआ बागी, कहा- एग्जिट पोल के नतीजे मतदाता की भावना
कर्नाटक में एक ओर जहां एचडी कुमारास्वामी की सरकार में घमासान मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार में मंत्री डॉ सुधाकर ने ट्वीट कर पूछा है कि मैं बहुत विस्मित हूं यह सुनकर कि एग्ज़िट पोल के परिणाम देखने के बाद सारी राजनीतिक पार्टियां क्यों ईवीएम के मेनिपुलेशन की बात कर रही हैं. जबकि एग्ज़िट पोल मतदान के दौरान मतदाताओं से की बातचीत की भावना को दर्शाते हैं.
बता दें कि कल एग्ज़िट पोल के सर्वेक्षण आने के बाद और कर्नाटक में पार्टी के बुरी तरह की हार देखते हुए उन्होंने हार का पूरा ठीकरा पार्टी नेतृत्व पर फोड़ दिया था और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को भी कटघरे में खड़ा किया था. वहीं उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल पर भी हमला बोला था जिसके बाद पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए उसे कारण बताओ नोटिस भेजा था.
Personally I am confused why the issue of EVM manipulation is being brought into conversation while talking about the exit poll results. When in fact the exit poll results indicate the feeling of the voter at the conclusion of polling. pic.twitter.com/OwuWkAnD5M
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) May 21, 2019
पंजाब के अमृतसर में दोबारा चल रहा है मतदान
इसी बीच पंजाब के अमृतसर से बूथ नंबर 123 पर चुनाव आयोग फिर से मतदान करा रहा है और मतदान करने आ रहे मतदाताओं को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रेशिएशन दिया जा रहा है.