scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: मायावती से मिलकर अखिलेश बोले- अगले कदम की तैयारी

चुनाव LIVE: मायावती से मिलकर अखिलेश बोले- अगले कदम की तैयारी

एग्जिट पोल के अनुमान के बाद सभी दल 23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गये हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: 17 वीं लोकसभा के लेकिन मीडिया और एजेंसियों ने एग्ज़िट पोल जारी किए जिसमें बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत दिया है. विपक्षी पार्टियों ने इस बहुमत को मानने से इनकार कर दिया है वहीं खबर है कि राजनीतिक पार्टियां आगे की रणनीति बनाने में जुट गई हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गवर्नर को खत लिख कर यूपी कैबिनेट से सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट से बर्खास्त करने की गुज़ारिश की है, राज्यपाल ने उनकी सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. राजभर पिछड़ी जाति वेलफेयर और दिव्यांगजन के मंत्री है और वह पहले ही कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके थे. इसके जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राजभर वंचित है और हम 54 फीसदी पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं.


20 मई: राजनीतिक पार्टियों की हर हलचल का अपडेट


मायावती के आवास पर अफसरों की कतार

एग्जिट पोल के अनुमान के बाद सभी दल 23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. यूपी में महागठबंधन के बड़े नेता सपा चीफ अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को मुलकात कर अगले कदम की तैयारी की बात की है. वहीं मायावती के आवास पर अफसर उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अब अगले कदम की तैयारी…

व कहते हैं कि नौकरशाह सबसे बेहतर चुनाव का अनुमान लगाने वाले होते हैं. वह एग्जिट पोल तो नहीं करते लेकिन जमीनी हकीकत से वाकिफ होते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते में सेवानिवृत्त से लेकर वर्तमान में कार्यरत नौकरशाह मायावती से मिलने के लिए समय मांगते दिख रहे हैं. उनके हाथों में फूलों के बड़े गुलदस्ते होते हैं और वे मायावती के लिए ‘बेस्ट विशेज’ और ‘उज्जवल भविष्य की कामना’ कर रहे हैं. मायावती के आवास के एक स्टाफ ने बताया, ‘ये अफसर शिष्टाचार मुलाकात के लिए आ रहे हैं और बहनजी प्रचार नहीं करने वाले दिन इन सभी से मिलती हैं. इनमें से अधिकांश वे हैं जिन्होंने मायावती के तहत उस वक्त काम किया था जब वह मुख्यमंत्री थीं. कुछ नए भी हैं जिनका संबंध बहुजन समाज से है. वे भी उन्हें मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे हैं.’ स्थानीय भाषा में ऐसी मुलाकातों को ‘भूल न जाना’ कहकर बुलाया जाता है.

चुनाव खत्म होते ही ओपी पर एक्शन

चुनाव खत्म होते ही यूपी बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है और सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर पर कार्रवाई की है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के चीफ ओम प्रकाश राजभर को बर्खास्त करने के बाद बीजेपी विधायक अनिल राजभर को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. एसबीएसपी चीफ को सीएम कार्यालय की सिफारिश पर गर्वनर ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया.

वहीं इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. हम अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे.

आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा- ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग कदम उठाए 

ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों में आशंका बनी हुई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वोटों की गिनती में ढेर सारी समस्याएं हैं. चुनाव आयोग को इनके समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए. प्रिंटर से छेड़छाड़ और कंट्रोल पैनल को बदलने सहित ईवीएम को लेकर ढेर सारी अफवाहें हैं. चुनाव आयोग ने शक की गुंजाइश दी है.

अमित शाह ने एनडीए के नेताओं को रात्रिभोज पर बुलाया

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एग्ज़िट पोल के आए रुझान के बाद एनडीए के नेताओं को रात्रि भोज पर बुलाया है. एएनआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शाह ने नेशनल डेमोक्रेटिक एलाएंस के कुछ मुख्य नेताओं को मिलने के लिए बुलाया है. यूनियन काउंसिल मंत्री भी कल मुलाकात कर सकते हैं. रविवार को एग्ज़िट पोल में एनडीए की जीत के सर्वे की खबरों के बीच विपक्षी पार्टियां इसे गलत मान रही है.

मंत्री ओमप्रकाश के साथ 7 अन्य अध्यक्ष और सदस्यों को भी निकाला गया

मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ 5 निगमों में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के 7 अध्यक्ष और सदस्यों को भी किया गया पद मुक्त. ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के चेयरमैन पद से हटाया गया. उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष पद से राणा अजीत सिंह, राष्ट्रीय एकीकरण परिषद से सुनील अर्कवंशी को हटाया गया और राधिका पटेल, पशुधन विकास परिषद के सदस्य पद से सुदामा राजभर सहित पिछड़ा वर्ग आयोग से गंगा राम राजभर और वीरेंद्र राजभर को भी हटाया गया.

राम माधव ने कहा- चुनाव से पहले महागठबंधन फेल

बीजेपी नेात राम माधव ने कहा कि महागठबंधन चुनाव शुरू होने से पहले ही फेल हो गया था, कई पार्टियों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन यह ऐसा एक भी राज्य में नहीं कर सके. चुनाव बाद वे फिर से कोशिश करेंगे जोकि चुनाव के पहले नहीं हो सका, मैं नहीं सोचता कि यह चुनाव बाद होगा.

ओमप्रकाश राजभर मंत्रिमंडल से बर्खास्त

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से योगी सरकार ने अपना नाता तोड़ लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर को पद से बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल राम नाईक से सिफारिश की है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ ने महामहिम राज्यपाल से पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की है.’

राज्यपाल ने उनकी सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं, उन सबको भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

ओमप्रकाश राजभर ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं. गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है.

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सुभासपा का नाता पूरी तरह से खत्म हो गया.

गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर और भाजपा के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद चल रहे थे.

हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे- ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है ‘उत्तर प्रदेश एक बड़ा प्रदेश है, हम अगर अपने हक़ की लड़ाई लड़ते हैं, हम अपने छात्रवृत्ति की लड़ाई लड़ते हैं तो सरकार के पास धन ही नहीं है, हम अपने अधिकार के लिए लड़ते हैं, लड़ते रहेंगे, प्रदेश के एक करोड़ 70 लाख बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है, आज 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कुछ ही जातियों को मिल रहा है, राजभर वंचित है, हम 54 फीसदी पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं.

13,14 अप्रैल को ही ये तय हो गया था कि ये हमको साथ नही रखना चाहते थे, हमको अपना एक सीट अपना झंडा बैनर चाहिए था, अभी तो है समय 3 साल अब इसी सरकार के खिलाफ अलख जगायेंगे, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू के लिए लड़ेंगे, जिसके साथ रण में राणा जैसा शक्तिशाली विचार हो उसे कोई दिक्कत नही, अगर हक मांगना बगावत है तो ,हां हम बागी हैं…

और नाराज हुए कुमारस्वामी- बोले क्या हम आपको कार्टून लगते हैं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को टीवी समाचार चैनलों पर राजनेताओं का मजाक उड़ाने की आलोचना की. उन्होंने टीवी चैनलों से पूछा कि क्या हम आपको कार्टून कैरेक्टर लगते हैं. उन्होंने कहा कि आप(मीडिया) हमारे नाम का दुरुपयोग करके उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं एक कानून लाने की सोच रहा हूं. आपने हम राजनेताओं के बारे में क्या सोचा है? आपको लगता है कि हम बेरोजगार हैं? क्या हम आपको कार्टून कैरेक्टर लगते हैं? आपको हर चीज को मजाकिया तरीके से दिखाने का अधिकार किसने दिया?

नहीं आएंगी मायावती, सोनिया ने बुलाई बैठक

सात चरणों में संपन्न हुए चुनाव के नतीजों से पहले सोनिया गांधी ने दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. एग्जिट पोल में निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद विपक्ष को पूरा भरोसा है कि उन्हें इस लोकसभा चुनाव में मौका मिल सकता है. वहीं, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी अपने मिशन में लगे हैं और पिछले तीन दिनों से लगातार अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं. इधर बहुजन समाज पार्टी ने स्पष्ट किया है कि बसपा प्रमुख मायावती सोमवार को लखनऊ में ही रहेंगीं और सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.

share & View comments