scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: गया में बोले राहुल- मोदी अमीरों की चौकीदारी कर रहे, गरीबों की नहीं

चुनाव LIVE: गया में बोले राहुल- मोदी अमीरों की चौकीदारी कर रहे, गरीबों की नहीं

गया से महागठबंधन के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री के 'चौकीदार' अभियान पर कटाक्ष कर जमकर बरसे.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 सत्ता का महासंग्राम शुरू होने में महज 2 दिन रह गए हैं. इस चुनाव में मतदाता इस बार किसे ताज पहनाएंगे और कौन सी पार्टी अधिक से अधिक मतादाताओं को लुभाने में कामयाब होगी वह तो मई के आखिरी सप्ताह में पता चलेगा. लेकिन 9 अप्रैल का दिन मतदाताओं के लिए काफी खास होने जा रहा है. इस बीच राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा का आयोजन कर रही हैं. पहले चरण के मतदान का आज आखिरी दिन है. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असम और बिहार में दो जनसभाएं करेंगे. 11 बजे असम के पंचग्राम जिले के हालाकांडी और गांधी मैदान गया, (बिहार) में दूसरी जनसभा 2 बजे करेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की भी मंगलवार कोल जनसभाएं होंगी. वह महाराष्ट्र के लातूर में 11:30 बजे, दोपहर में कर्नाटक के चित्रादुर्गा, शाम को मैसूर और तमिलनाडु के कोयंबटूर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोपहर में तेलंगाना, 3 बजे महाराष्ट्र में जनसभा और 6:30 बजे ओडिशा में रोड शो करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हाथरस में जनसभा करेंगे.


9 अप्रैल: सत्ता के महासंग्राम से जुड़ी हर खबर


राहुल बोले- मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के गया में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने देश के सभी लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने के वादे किए गए थे, लेकिन अभी तक किसी को कुछ नहीं मिला. गया के गांधी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो ‘न्याय’ योजना से देश के 20 प्रतिशत गरीबों के बैंक खाते में सालाना 72 हजार रुपये भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी अगर अमीरों को करोड़ों रुपये दे सकते हैं तो हम गरीबों को रुपये देंगे.’

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नोटबंदी कर उन्होंने हजारों युवाओं से रोजगार छीन लिए. आज देश में जितनी बेरोजगारी बढ़ी है, उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी. उन्होंने बिहार से लोगों के पलायन करने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यहां के लोग रोजगार की तलाश में गुजरात और मुंबई जाते हैं, जहां उन्हें मारपीट कर भगाया जाता है. अगर उनकी सरकार आई तो बिहार के लोगों को बिहार में रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी. गया से महागठबंधन के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री के ‘चौकीदार’ अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौकीदार तो अमीर लोग रखते हैं. मोदी अमीरों की चौकीदारी कर रहे हैं, गरीबों की नहीं.

मोदी ने देश से बाहर पाक तो अंदर विपक्षी दलों से राष्ट्र रक्षा के लिए चौकीदार बनाने की अपील की

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमल को दिया गया प्रत्येक वोट उनको दिया गया वोट होगा, ताकि वह अगले पांच वर्षों तक फिर से लोगों की सेवा कर सकें. बेंगलुरू से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर चित्रदुर्ग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘जब आप मदतान बूथों के लिए जाएंगे व भाजपा को वोट देने के लिए कमल का बटन दबाएंगे तो वह वोट मेरे लिए होगा और देश के लिए काम करने में मुझे मजबूत बनाएगा.’

राज्य की 28 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में 18 अप्रैल व 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कन्नड़ में उगाडी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने कहा ‘मैं आप सभी से देश के भीतर कांग्रेस व विपक्षी दलों और देश के बाहर पाकिस्तान जैसे दुश्मनों से राष्ट्र की रक्षा करने के लिए चौकीदार बनने का आग्रह करता हूं. पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा को दिया गया प्रत्येक वोट देश के विकास व वृद्धि को दिया गया वोट होगा, क्योंकि उनका सेवक और चौकीदार फिर से आएगा. मोदी ने कांग्रेस पर बीते 60 वर्षों से विभाजनकारी वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और झूठे वादे कर लोगों के साथ अन्याय किया और उनके कल्याण की अनदेखी की.

सुप्रीम ने कहा- याचिकाकर्ता की चिंता का उचित हल चुनाव आयोग है

सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है. चुनाव आयोग को यह तय करना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती.

शीर्ष अदालत ने कहा कि पहले ही अदालत का बहुत सा वक्त खराब हो चुका है, इसलिए आयोग को यह तय करना चाहिए कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं. अदालत ने फिल्म का ट्रेलर देखने तक से मना कर दिया.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि फिल्म को प्रमाण पत्र दिया जाना अभी भी बाकी है. उन्होंने आयोग से यह निर्णय लेने के लिए कहा कि कैसे यह फिल्म आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकती है और एक विशेष राजनीतिक दल के लिए राजनीतिक फायदा पहुंचा सकती है. याचिकाकर्ता के वकील की दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि फिल्म अब तक रिलीज भी नहीं हुई है. पीठ ने कहा, ‘इसपर अदालत द्वारा फैसला नहीं दिया जा सकता.’

राजनाथ ने कहा राहुल को गंभीरता से न लें, स्मृति ईरानी ने कहा राहुल पर बीजेपी सवार

एएनआई के दिए एक खास इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र को एक अलग-थलग आदमी द्वारा तैयार बताना नासमझी है. उन्होंने कहा कि इसे बनाने में देश के ढेर सारे लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी संकल्प पत्र को बनाने में इससे पहले भारत की ऐसी भागीदारी नहीं दिखी. राहुल गांधी आधारहीन बातें कर रहे हैं और उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

उन्होंने मायावती को मुस्लिम को खास तौर पर वोट देने के लिए कहना दुर्भाग्यपूर्ण बाताया. राजनाथ ने एएनआई से बात करते हुए मायावती ने एक रैली में मुस्लिमों को बीएसपी-एसपी गठबंधन को वोट देने को कहा, कांग्रेस को नहीं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा राजनीति जात, पंथ और धर्म के नाम पर नहीं होनी चाहिए.

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी पर तंज कास कि उन पर बीजेपी सवार है. उन्होंने कहा कि राहुल को देश पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें देश को अपना विजन बताना चाहिए. ईरानी का यह बयान राहुल गांधी के बीजेपी के घोषणा पत्र पर दिये उनके बयान पर आया हैं. गांधी ने ट्वीट में अपने घोषणा पत्र को काफी चर्चा के बाद लाया गया बताते हुए उसे समझदारी और मजबूत कहते हुए करोड़ों भारतीयों की आवाज बताया था. उन्होंने कहा बीजेपी की घोषणा पत्र बंद कमरे में तैयार हुआ है. यह एक अलग-थलग या एकाकी आदमी की आवाज है. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र को अदूरदर्शी और अभिमान वाला बताया था.

मोदी की फर्स्ट टाइम वोटरों से एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों के नाम वोट की अपील

पीम ने महाराष्ट्र के लातूर में फर्स्ट टाइम वोटरों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं अपने first time voter से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? पहला वोट आप देश के लिए दें, पहला वोट देश को मजबूत बनाने के लिए दें, पहला वोट देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए दें.

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर से बरामद नकदी पर कांग्रेस को घेरा

मोदी ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलानथ के करीबियों के घर से बरामद नकदी व अन्य अवैध चीजों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी 6 महीने नहीं हुए, लेकिन इनकी कलाकारी देखिए…अरबों-खरबों रुपये की लूट के सबूत मिले हैं. बड़े-बड़े लोगों के बंगलों से करोड़ों का कालाधन इधर से उधर हुआ है. भ्रष्टाचार ही वो काम है जो कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पूरी ईमानदारी के साथ करती है.

कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। आपने देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं. नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है.डर के कारण कुछ रागदरबारी, इनके खासमखास वहां पहुंच गये कि पैसे जब्त न हों और दबाव बनाने लगे.

पीएम ने लातूर में किसान, आतंकवाद सहित नक्सलवाद को बनाया मुद्दा, बोला कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण होने वाले मतदान के आखिरी चुनाव प्रचार के दिन महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने किसान, आतंकवाद, नक्सलवाद को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला पत्र बताकर उसका माखौल उड़ाया.

पीएम ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महाराष्ट्र की धरती के शूरवीरों ने जिस प्रकार से स्वाभिमानी और शक्तिशाली राष्ट्र की कल्पना की थी, आज उसी रास्ते पर भारत चल पढ़ा है. राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है. अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. आतंकवादियों को उनके अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नये भारत की नीति है.

नक्सलवाद पर हमला करते हुए कहा कि नक्सलियों और माओवादियों से मुक्त भारत हमारा संकल्प है. नक्सलियों पर प्रहार करेंगे और आदिवासियों तक विकास विकास के लिए दिन रात मेहनत की है.

कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वो वापस ले लेंगे. पाकिस्तान भी तो यही चाहता है. कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटेगी, जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है. कांग्रेस कह रही है कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे, अरे मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो. जम्मू कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे?

किसानों का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है और इसको पूरा करने के लिए हमने 22 फसलों का एमएसपी डेढ़ गुना तय किया है. हमने बीज से बाज़ार तक पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए अभी 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के खातों में आज सीधे पैसे जमा हो रहे हैं. खेती के लिए पैसे की दिक्कत कम हो, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपये तक मिल पाएंगे.

गरीबों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 तक हर बेघर को पक्का घर देना हमारा संकल्प है. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हमारी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों के लिए हर वर्ष मुफ्त इलाज का प्रबंध किया है. अब हमने हर गरीब के दरवाज़े पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ले जाने का संकल्प लिया है. देश में एनडीए सरकार फिर से बनने के बाद किसानों पेंशन की नई योजना शुरू की जाएगी.

बिहार की 4, यूपी की 8 सीटों सहित अन्य प्रदेशों में होगा पहले चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम जाएगा. पहले चरण में 91 सीटों के लिए 20 राज्यों में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार में सातों चरणों में मतदान होगा. गुरुवार को बिहार की चार, यूपी की 8 सीटों सहित अन्य जगहों पर पहले चरण के मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बिहार के गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास ने मंगलवार को बताया कि प्रथम चरण में बिहार में गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इन क्षेत्रों में कुल मतदाता की संख्या 70,37,966 है, जिनके मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं यूपी की 8 सीटों पर आठ सीटें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर की संसदीय सीटों के लिए 96 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए 6,716 मतदान केंद्र और 16,581 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 1.50 करोड़ मतदाता हैं, इनमें 82.24 लाख पुरुष, 68.39 लाख महिला और 1,014 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

share & View comments