scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: सोनिया गांधी बोलीं- देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है

चुनाव LIVE: सोनिया गांधी बोलीं- देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है

महासंग्राम में राजनीति के कई दिग्गज आज जहां चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी की रैलियों पर रहेगी नजर.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 सत्ता का महासंग्राम है. अब इस संग्राम के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इस बीच राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा का आयोजन कर रही हैं. रविवार का दिन इस महासंग्राम में काफी खास होने जा रहा है. कई राजनीति दलों की आज रैलियां होंगी.


6 अप्रैल सत्ता के महासंग्राम से जुड़ी हर खबर


सोनिया बोलीं- देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को आक्रामक दिखीं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन दिनों देशवासियों को देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है. सोनिया ने यह बातें एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार असहमति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. सोनिया ने आगे कहा कि देश की आत्मा को सुनियोजित साजिश के जरिए कुचला जा रहा है और यह चिंता की बात है. सोनिया ने आगे कहा कि हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान पहनावे और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी हम बर्दाश्त करें.

छत्तीसगढ़ में पीएम बोले- मजबूत सरकार आंतकी को घर में घुसकर मारती है

ओडिशा में दो रैली कर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बालोद की चुनावी रैली की. कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों से ढकोसला करती आई है. कांग्रेस की राजनीति का यही तरीका है. उन्होने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा नामदार ने जिस सीट को अपनी वसीयत मान लिया था, वहां से भी पलायन कर गये हैं. अभी तो चुनाव का रंग जमा ही है, और ये सीट छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस की नीयत में खोट है, इसलिए दलालों और बिचौलियों का एक पूरा संसार इन्होंने विकसित किया है. नीयत में खोट है, इसलिए हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भी दलाली खाने से भी ये बाज़ नहीं आए.

वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमारे जवान आज नक्सलियों से निपट रहे हैं, सीमा की रक्षा कर रहे हैं, उन सैनिकों को जो एक विशेष रक्षा कवच मिला है, कांग्रेस ने अपने ढकोसलापत्र में उसे हटाने का फैसला किया है. भाजपा के शासन ने छत्तीसगढ़ से नक्सली और माओवादी हिंसा को दूर करने का एक सफल प्रयास किया है. हम छत्तीसगढ़ और देश के लाखों सपूतों को बंदूक और बम की बर्बादी से बाहर निकालने में जुटे हैं. पीएम ने कहा कि आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए? आज कांग्रेस के खिलाफ मजबूत आक्रोश दिख रहा है. इसका कारण उनकी नीति ही है.

उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में आपने देखा है कि मजबूत सरकार का मतलब क्या होता है. जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं रहता है, घर में घुसकर मारता है.जब मजबूत सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी होती है.

जब मजबूत सरकार होती है, तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है. मजबूर सरकार में दुनिया हम पर ही रौब झाड़ती है.कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी,अलगाववादियों को खुली छूट देने के लिए. हम चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी और अलगाववादियों को सजा देने के लिए.

कांग्रेस पार्टी और भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

  • दोपहर में साढ़े तीन बजे भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,ओडिशा और हरियाणा के उम्मीदवारों की सूची जारी की. वहीं कांग्रेस ने भी पंजाब,हिमाचल और बिहार के प्रत्याशियों की सूची जारी की.इनमें बिहार की पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया गया है.

डिंपल यादव ने कन्नौज संसदीय सीट से भरा नामांकन

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए यहां अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव, सांसद जया बच्चन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र मौजूद रहे.

नामांकन के बाद डिंपल ने कहा, ‘सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा. भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए और अब ध्यान हटाने के लिए वह सुरक्षा बलों का इस्तेमाल कर रही है. यह एक असफल सरकार है.’

इससे पहले अखिलेश और डिंपल ‘समाजवादी रथ’ पर सवार होकर रोड शो करते हुए नामांकन करने पहुंचे.

गौरतलब है कि डिंपल को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की उम्मीदवार हैं. कन्नौज संसदीय सीट पर डिंपल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुब्रत पाठक से होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डिंपल और सुब्रत पाठक आमने-सामने थे, जिसमें जीत डिंपल की हुई थी.

ओडिशा ने बोले पीएम मोदी- भाजपा युवा भारत की पार्टी

पीएम मोदी ओडिशा के सुंदरगढ़ पहुंचे हैं. आज वह देश के तीन राज्यों में रैलियां करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को नमन करता हूं. उनके परिश्रम से ही आज देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है.

और अब उनके ही परिश्रम से, देश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ओडिशा भाजपा परिवार और पैसे आधारित पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी है, पैसे से नहीं. बीजेपी देश की जन-जन की आकांक्षाओं से बनी है, भारत की सोच से उपजी है, भारतीय सभ्यता और संस्कृति में रची-बसी है और भारत के सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व करती है. बीजेपी विशेष है, क्योंकि ये न धनबल से बनी है, ना बाहुबल से और ना ही ये बाहर की किसी विचारधारा से जन्मी है.

मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री सुंदरगढ़ आया है. लेकिन आज भी कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं आया है, आज तो ओडिशा का प्रधानसेवक अपने मालिकों से आशीर्वाद लेने आया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के आधार पर जो भेदभाव ओडिशा की बीजेडी सरकार कर रही है, ऐसा ही भेदभाव कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने भी दशकों से पूरे पूर्वी भारत के साथ किया है.

पीएम ने कहा कि आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल है. देश को कांग्रेस और उससे निकली हुई पार्टियों के सामने एक मजबूत विकल्प देने का काम भाजपा ने किया है. भाजपा युवा भारत की पार्टी है.

भाजपा आज अपना 39 वां स्थापना दिवस

भाजपा आज अपना 39 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर अमित शाह ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और लिखा है स्थापना दिवस के अवसर पर मैं संगठन के उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर आज हमें इस वैभव तक पहुंचाया है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें ओडिशा में दो, छत्तीसगढ़ में एक और महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. वह ओडिशा के सुंदरगढ़ और सोनपुर में सुबह 11 बजे और दोपहर एक बजे, छत्तीसगढ़ में चार बजे और महाराष्ट्र के नांदेड़ में शाम सात बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अपने संसदीय क्षेत्र गुजरात के गांधी नगर में हैं. वह वेजालपुर में विशाल रैली कर रहे हैं. उनकी रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं.

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. यहां वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह सुबह पौरी में, दोपहर अल्मोड़ा में, शाम को हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.

उप्र : डिम्पल यादव का नामांकन आज, अखिलेश रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा से सपा और बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डिम्पल यादव शनिवार को अपना नामांकन करेंगी. इस दौरान उनके साथ उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा जया बच्चन भी मौजूद रहेंगे.

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव, डिंपल यादव और जया बच्चन एक साथ लखनऊ से एक्सप्रेस-वे होते हुए कन्नौज में पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जहां से करीब 11 बजे रोड शो शुरू होगा.

रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट तिराहा पहुंचेगा. वहां नामांकन करने के बाद रोड शो में शामिल सभी कार्यकर्ता और नेता आशा होटल के लॉन में पहुंचेंगे. जहां अखिलेश, डिंपल, जया बच्चन, और राज्यसभा सांसद संजय सेठ जनसभा को संबोधित करेंगे.

share & View comments