नई दिल्ली: पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपनी पार्टी भाजपा के चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारक हैं. वहीं दूसरी राहुल अपनी रैलियों में मोदी को घेर रहे हैं. महागठबंधन भी पीएम पर हमले बोल रहा है. पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ एवं मुरादाबाद में चुनावी रैली करेंगे. जम्मू कश्मीर में भी पीएम एक रैली करेंगे. इसी तरह गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज नगीना, आंवला, आगरा व फतेहपुर सीकरी में जनसभाएं करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलें जारी हैं. यह भी कि मोदी के खिलाफ प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी. वहीं बसपा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
14 अप्रैल की हर चुनावी अपडेट मिलेगी यहां
भाजपा नेता विकास, कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी व किसानों से भटका रहे मुद्दाः बसपा प्रमुख
19:17 बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने शाह के बयान को मिथ्या और शरारतपूर्ण बताया है.
बसपा मुखिया ने रविवार को अपने ट्वीट किया, ‘भाजपा प्रमुख शाह का कहना है कि बसपा चुनाव के समय में ही डॉ. आम्बेडकर को याद करती है, जो मिथ्या और शरारतपूर्ण बयान है. बसपा बाबा साहेब से दिन-रात साल में 365 दिन प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के हित में काम करने वाला आंदोलन है और सरकार में रहकर उनके आदर-सम्मान में ऐतिहासिक काम करती है.’
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा नेताओं ने विकास, कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी व किसानों आदि को भुलाकर राष्ट्रवाद/राष्ट्रीय सुरक्षा को इस चुनाव में भुनाना शुरू किया. किन्तु उसमें भी असफल होने पर अब वोटरों को उनका काम न करने की धमकी देना जैसाकि मेनका गांधी द्वारा किया गया, यह अति-निंदनीय है.’
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बदायूं शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में विजय संकल्प रैली में कहा था, ‘जब चुनाव का वक्त आता है, बहनजी आंबेडकर जी को याद करती हैं और जब वह सत्ता में आती हैं, आंबेडकर जी को भूल जाती हैं और अपनी मूर्तियां बनवाती हैं. यह भाजपा की सरकार है, जिसने पिछले पांच वर्षों के दौरान आंबेडकर जी के स्मारक बनवाए हैं.’
मुरादाबाद में पीतल उद्योग के विकास के लिए हम प्रतिबद्धः मोदी
18:00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा, यहां के पीतल उद्योग के विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है. इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है. यहाँ की चीनी मिलें किसानों का बकाया चुकाने को लेकर भी कुछ ना कुछ परेशानी कर रही हैं. वे भी कान खोलकर सुन लें चुनाव ख़त्म होने के बाद उनकी बारी आएगी.
सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि असल में संकट अस्तित्व का था, इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया ‘मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ!’ लेकिन जनता इनको माफ नहीं करेगी. हाफ-हाफ वालों को पूरा साफ कर देगी औऱ एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी.
17:30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए रविवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे.
नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और कहा, ‘पहले चरण के चुनाव के बाद इन लोगों का अब टिकना मुश्किल हो गया है. ये लोग पराजय के कगार पर खड़े हैं. 23 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘पहले चरण के बाद इन्हें असलियत पता चल गई है. जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहें हैं, लेकिन 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, क्या पीएम बन पाएंगे.’
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते उन्हें भी धोखा दे दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अलीगढ़ की धरती से उत्तर प्रदेश के लोगों से एक बात कहना चाहता हूं. उप्र ने मुझे सांसद बनाया, प्रधानमंत्री बनाया. इतना बड़ा प्रदेश, लेकिन यहां की जातिवाद की राजनीति ने इस प्रदेश को आगे बढ़ने नहीं दिया. मैं उप्र को देश की अर्थव्यवस्था में सबसे आगे नंबर एक पर लाना चाहता हूं. श्रीराम चंद के जमाने में उप्र का जो सम्मान था, वह वापस लाना चाहता हूं.’
मोदी के संसदीय क्षेत्र से महीने के अंत में यात्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय गंगा यात्रा करेंगी. इस बार उनकी यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू होगी और बलिया तक जाएगी.
कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को आईएएनएस से कहा, ‘वह इस महीने के अंत में एक मोटर बोट पर सवार होंगी और चंदौली, मऊ और बलिया जिलों तक यात्रा करेंगी.’
इसके एक महीने पहले प्रियंका ने 17 मार्च से 20 मार्च तक इसी तरह की एक यात्रा प्रयागराज से वाराणसी तक की थी और 140 किलोमीटर की दूरी तय की थी. गांधी सोमवार को सीकरी जाएंगी और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगी. सीकरी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका 23 अप्रैल को बाराबंकी, 24 से 26 अप्रैल तक बुंदेलखंड और उन्नाव और 27 अप्रैल को सीतापुर और धौरहरा का दौरा करेंगी.
जम्मू में भारी मतदान कर जनता ने आतंकियों को कड़ा जवाब दिया है :प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कठुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती है. बाबा साहब को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं. जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हर भाजपा कार्यकर्ता, हर देशभक्त नागरिक और उनके परिवारों को मैं नमन करता हूं.’
मोदी ने अपने विरोधियों को घेरते हुए कहा, ‘देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नज़र आने लगा है. महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है.’
जम्मू कश्मीर में हुए भारी मतदान पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्तों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है.’
मोदी ने कहा कि कल उपराष्ट्रपति महोदय सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने वहां गए थे. लेकिन उनके इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री गायब थे. उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार इसीलिए किया क्योंकि वो कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे.
पंजाब की राजनीति पर बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह को बरसों से जानता हूं. मैं समझ सकता हूं कि इस परिवार भक्ति के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया गया. पंजाब में जिस तरह के दांव पेंच चलाये जा रहे हैं, उसके सामने कैप्टेन को भी झुकना पड़ गया.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस की नीतियों के चलते ही मेरे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को अपना ही घर छोड़ना पड़ा. कांग्रेस और उसके साथियों को अपने वोटबैंक की इतनी चिंता थी, कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार उन्होंने देखकर भी अनदेखे कर दिए.’
अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल ने कहा, सीएम योगी की अफसरशाही पर पकड़ नहीं
समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अफसरशाही में मुख्यमंत्री योगी की पकड़ नहीं है। इस कारण यह हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को ईमानदार बताया है.
शिवपाल ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं हम इस बात को मान रहे हैं, लेकिन उनकी नौकरशाही में लगाम कम होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.’ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ प्रत्याशी ना उतारे जाने पर कहा, ‘हमने नेता जी के खिलाफ इसलिए उम्मीदवार नहीं उतारा है क्योंकि हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. आज हम जहां हैं, वो उन्हीं के बदौलत हैं.’
वहीं, डिंपल के खिलाफ अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक डिंपल की बात है, हमारे वरिष्ठों ने सलाह दी कि यह घर का मामला है. वह हमारी बहू हैं.’
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह ने सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है. उनकी पार्टी के प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं। वह स्वयं फिरोजाबाद से अपने भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.
पीएम भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के लिए मांगेंगे वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ एवं मुरादाबाद में चुनावी रैली करेंगे. प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीश दीक्षित के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के पक्ष में अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अपराह्न 1.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन बजे बुद्धबिहार सर्किट हाऊस के पीछे मुरादाबाद में कुंवर सर्वेश कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत की गई है. एडीजी अजय आनंद ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था है. इसे लेकर वह मुस्तैद हैं. इसी तरह गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज नगीना, आंवला, आगरा व फतेहपुर सीकरी में जनसभाएं करेंगे.